2 घंटे 52 मिनट की इकलौती फिल्म, जिसमें एक साथ नजर आए थे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन; बॉक्स ऑफिस पर मच गया था धमाल
Advertisement
trendingNow12859589

2 घंटे 52 मिनट की इकलौती फिल्म, जिसमें एक साथ नजर आए थे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन; बॉक्स ऑफिस पर मच गया था धमाल

1985 Biggest BlockBuster Film: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, कमल हासन और रजनीकांत, तीनों स्टार्स का इंडस्ट्री में सिक्का चलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, साल 1985 के बाद ये तीनों एक साथ कभी कोई फिल्म नहीं की.

 

2 घंटे 52 मिनट की इकलौती फिल्म, जिसमें एक साथ नजर आए थे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन; बॉक्स ऑफिस पर मच गया था धमाल

1985 Biggest BlockBuster Film: अमिताभ बच्चन, कमल हासन और रजनीकांत मनोरंजन जगत के तीन बड़े स्टार हैं. इन तीनों एक्टर्स को एक डायरेक्टर ने साथ में साइन किया था. लेकिन क्या आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसमें ये तीनों सुपरस्टार एक साथ दिखाई दिए थे. हालांकि इसके बाद ये कभी साथ नजर नहीं आए. ये फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया हो. लेकिन दुर्भाग्यवश ये तिगड़ी जोड़ी दुबारा कभी नहीं नजर आई.अमिताभ बच्चन ने रजनीकांत और कमल हासन के साथ अलग अलग काम किया है. लेकिन इन तीनों ने बाद में एक साथ काम नहीं किया. 

इकलौती इस फिल्म में दिखे थे तीनों स्टार्स

बता दें कि बॉलीवुड के तीनों ही स्टार की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है. ये तीनों जोड़ियां जिस फिल्म में नजर आईं थीं उस फिल्म का नाम 'गिरफ्तार' है. बता दें कि यह एक थ्रिलर फिल्म है. इसका निर्देशक प्रयाग राज है. इस फिल्म के बाद कमल हासन और अमिताभ बच्चन ने साथ काम किया वहीं रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने भी साथ काम किया लेकिन रजनीकांत और कमल हासन कभी नजर नहीं आए. तीनों जोड़ी फिर कभी नजर नहीं आई.इस फिल्म में रजनीकांत ने करण के दोस्त इंस्पेक्टर हुसैन की छोटी सी भूमिका निभाई थी, जबकि बिग बी यानी अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने भाइयों करण कुमार और किशन कुमार खन्ना की भूमिकाएं निभाई थीं. हालांकि, रजनीकांत ने कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया क्योंकि उनके किरदार की कहानी भाइयों के पुनर्मिलन से पहले ही खत्म हो गई थी, और उनके ज्यादातर सीन अमिताभ बच्चन के साथ थे. कहा जाता है कि 'गिरफ्तार' 1985 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.

बॉक्स ऑफिस पर मच गया था धमाल

इस फिल्म की कहानी बहुत शानदार है. इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. फिल्म ने 40 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर 3.80 करोड़ की कमाई की. जो उस समय के हिसाब से बहुत ज्यादा थी. वहीं, IMDb के मुताबिक, फिल्म 'गिरफ्तार' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और रजनीकांत के अलावा रजनीत बेदी, माधवी, पूनम ढिल्लों, शक्ति कपूर, निरूपा रॉय, राबिया अमीन, अरुणा ईरानी, ओम शिवपुरी, सत्येन्द्र कपूर अहम भूमिका में हैं.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;