Aamir Khan On Gen Z: अहान पांडे की पहली फिल्म 'सैयारा' को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार है. इस फिल्म की सबसे बड़ी ऑडियंस Gen Z हैं, जिनको य फिल्म खूब पसंद आ रही है. हाल ही में इसको लेकर आमिर खान ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी...
Trending Photos
Aamir Khan On Gen Z Like Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म की सक्सेस ने सभी को चौंका दिया है. जहां कई लोगों इसके सक्सेस होने की उम्मीद नहीं थी, वहीं आमिर खान का मानना है कि 'सैयारा' की हिट होना कोई हैरानी की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि फिल्म की सफलता उसके कंटेंट और युवाओं से जुड़ाव के चलते है.
उन्होंने कहा कि Gen Z इस फिल्म को बड़े पैमाने पर पसंद कर रहे हैं. एक इवेंट में आमिर खान ने कहा कि हर पीढ़ी का अपना टेस्ट होता है और 'सैयारा' ने आज की यंग जनरेशन को बहुत अच्छा कंटेंट दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि आज के युवा अलग-अलग तरह की कहानियों से जुड़ाव महसूस करते हैं. 'सैयारा' की कहानी, म्यूजिक और नए चेहरों ने दर्शकों पर खास असर डाला है.
Gen Z को क्यों पसंद आ रही ‘सैयारा’?
यही वजह है कि ये फिल्म इतनी बड़ी हिट बन गई है और थिएटर में भी अच्छी भीड़ खींच रही है. आमिर ने ये भी बताया कि एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर वो हर उम्र और ग्रुप के लिए फिल्म बनाना चाहते हैं. चाहे वो जेन जेड हो या कोई और, वो सभी के लिए कहानियां बताना चाहते हैं. इससे उन्हें अलग-अलग विषयों पर फिल्में बनाने की आजादी मिलती है. उन्होंने कहा कि कंटेंट ही दर्शकों को थिएटर तक लाता है और 'सैयारा' इसका बेहतरीन उदाहरण है.
'सैयारा' की सफलता पर दी बधाई
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी 'सैयारा' की सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी है. एक नोट में लिखा कि अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी पहली ही फिल्म में बेहद सहज और दिल से एक्टिंग की है. साथ ही डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म में अपने इमोशंस और पैशन को शानदार तरीके से दिखाया है. यशराज फिल्म्स ने इस तरह की कहानी को सपोर्ट करके एक बेहतरीन पहल की है. फिल्म 'सैयारा' खासकर युवाओं के बीच तेजी से पसंद की जा रही है.
यूट्यूब पर रिलीज होगी आमिर की फिल्म
इसकी लव स्टोरी, शानदार म्यूजिक और नई जोड़ी की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. कई क्रिटिक्स और दर्शकों ने अहान और अनीत की एक्टिंग की खूब तारीफ की है. फिल्म की इमोशनल कहानी और म्यूजिक लोगों के दिलों को छू रहा है, जो इसकी सक्सेस की एक बड़ी वजह है. इसके साथ ही आमिर खान ने अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के डिजिटल रिलीज की भी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ये फिल्म 1 अगस्त को यूट्यूब पर ग्लोबली रिलीज होगी.