Miss World 2025 Grand Finale: हैदराबाद में 72वें मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2025 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. 31 मई को आखिरकार वो नाम सामने आ जाएगा जिसके सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजने वाला है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कहां और कब इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
Trending Photos
Miss World 2025 Grand Finale: इस समय हैदराबाद पर पूरी दुनिया का नजरें टिकी हुई हैं. इस बार यहां 72वें मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2025 का आयोजन किया जा रहा है. यह पहली बार है जब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद ब्यूटी पेजेंट का की मेजबानी कर रहा है. 31 मई को प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. इस दौरान दुनियाभर से आईं 110 से भी ज्यादा सुंदरियां अपनी प्रतिभा, खूबसूरती और बुद्धिमत्ता और का प्रदर्शन करती दिखेंगी. यह आयोजन ‘ब्यूटी विथ ए पर्पस’ के मिशन के साथ सामाजिक बदलाव और सशक्तिकरण की दिशा की ओर एक कदम भी है. ऐसे में अगर आप भी इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो घर बैठे ही इसकी लाइव स्ट्रीम का लुत्फ उठा सकते हैं. चलिए जानते हैं इस प्रतियोगिता को कब और कहां देखें.
यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
हैदराबाद का HITEX प्रदर्शनी केंद्र मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले का मंच होगा. इस इवेंट की शुरुआत 31 मई शाम 6:30 बजे से कर दी जाएगी और पूरी दुनिया में इसे लाइव स्ट्रीम किया जाने वाला है. इस इवेंट शो को आप अपने घरों में ही बैठकर Sony LIV पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा मिस वर्ल्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.missworld.com पर इसे देखा जा सकता है. वहीं, मिस वर्ल्ड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल @missworld पर भी लगातार अपडेट्स और लाइव स्ट्रीमिंग के लिंक्स शेयर किए जाएंगे. इस आयोजन में भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
क्या नंदिनी गुप्ता के सिर सजेगा ताज?
बता दें कि नंदिनी गुप्ता 2023 की फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड भी रह चुकी हैं. लाखों लोगों के दिलों में उन्होंने अपने लिए जगह बनाई है. ऐसे में अब पूरे देश की नजरें एक उन पर टिकी हैं कि क्या वो इस बार मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर पर सजा पाएंगी. खैर इसका खुलासा तो वक्त के साथ जल्द ही हो जाएगा. इस ब्यूटी पेजेंट की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई, दर्शक मिस वर्ल्ड 2025 को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
10 मई से शुरू हुई थी प्रतियोगिता
गौरतलब है कि इस आयोजन की शुरुआत 10 मई को गाचीबोवली स्टेडियम में इस शानदार इवेंट के साथ की गई थी. इसकी शुरुआत तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने की थी. इसके बाद से ही ये ब्यूटी कॉन्सर्ट कई राउंड्स से होकर गुजरा है. इसमें हेड-टू-हेड चैलेंज, टैलेंट राउंड और चारमीनार जैसी ऐतिहासिक जगहों का दौरा करने जैसे राउंड भी शामिल हैं. हालांकि, यह इवेंट हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आ गया था जब मिस इंग्लैंड मिला मैगी आयोजकों पर विवादित बयान देते हुए इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं, लेकिन आयोजकों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था.