90 साल की उम्र में आमिर खान की मां कर रही बॉलीवुड डेब्यू, मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स‍ितारे जमीन पर' में बिखेरेंगी जादू
Advertisement
trendingNow12791110

90 साल की उम्र में आमिर खान की मां कर रही बॉलीवुड डेब्यू, मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स‍ितारे जमीन पर' में बिखेरेंगी जादू

Sitaare Zameen Par: फिल्म 'सितारे जमीन पर' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म आमिर खान के लिए भी बेहद खास है. इस फिल्म में आमिर करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वहीं फिल्म में उनकी मां जीनत खान भी बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. 

 

आमिर खान की मां जीनत खान
आमिर खान की मां जीनत खान

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म के साथ आमिर खान सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. फिल्म लाल सिंह चड्ढा में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी. फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. फिलहाल आमिर अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा आमिर खान ने किया है. 

फिल्म में दिखेंगे दो खास लोग 
आमिर खान ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म 'सितारे जमीन पर' में दो खास लोग डेब्यू करने जा रहे हैं. वो दो खास लोग कोई और नहीं बल्कि आमिर खान की मां जीनत हुसैन और बहन निकहत हैं. एक्टर की मां और बहन भी फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस फिल्म में अम्मी भी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां इस फिल्म का हिस्सा कैसे बनीं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

आमिर खान की अम्मी ने दिए फिल्म में शॉट
आमिर खान ने बताया कि फिल्म का आखिरी गाना शूट कर रहे थे. अम्मी का कॉल आया और मुझसे पूछा कि आज कहां शूटिंग हो रही है. तब मैंने कहा कि SRPF ग्राउंड में. तो अम्मी ने कहा कि आज हमको भी शूटिंग पर आना है, तो मैंने कहा आ जाओं. फिर थोड़ी देर में अम्मी आ गईं. इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना उनके पास आए और बोले कि सर अगर आप कहें तो हम अम्मी जी को फिल्म में एक शॉट देने के लिए बोलें. इस पर आमिर खान ने कहा कि मेरी अम्मी से पूछने की हिम्मत नहीं होगी. डायरेक्टर की काफी जिद के बाद मैंने अम्मी से पूछा और अम्मी राजी हो गई.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बहन निकहत भी आएंगी नजर 
वहीं एक्टर आमिर खान ने आगे बताया कि जब अम्मी इस शॉट के लिए तैयार हो गईं तो मैं ये सुनकर शॉक हो गया था. फिल्म में अम्मी के एक-दो शॉट हैं. ये उनकी पहली और इकलौती फिल्म है. आमिर खान ने आगे बताया कि फिल्म में बहन निकहत भी हैं. निकहत और मैंने भी पहली बार साथ में काम किया है. हालांकि आमिर की बहन निकहत एक्टिंग में ही हैं. फिल्म में अम्मी का होना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि अम्मी मेरी फिल्म में आएंगी. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
काजोल गुप्ता

वर्तमान में मनोरंजन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में साढ़े तीन साल का अनुभव, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. सुदर्शन से इंटर्नशिप कर करियर क...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;