'मेरे साथ कर सकती हो...' पिता की उम्र का इंसान बना हैवान, खुशी मुखर्जी से कहा- अच्छी जगह पहुंचा दूंगा
Advertisement
trendingNow12841648

'मेरे साथ कर सकती हो...' पिता की उम्र का इंसान बना हैवान, खुशी मुखर्जी से कहा- अच्छी जगह पहुंचा दूंगा

Zee News से Exclusive बात करते हुए खुशी मुखर्जी ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि पहले जिस शख्स ने उन्हें इसका शिकार होने से बचाया बाद में वही हैवान बन गया था.

खुशी मुखर्जी
खुशी मुखर्जी

Khushi Mukherjee Casting Couch: बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच काफी फैला हुआ है. कई सितारे Me Too के तहत कास्टिंग काउच का खुलासा कर चुके हैं तो कई अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं. Zee News से Exclusive बात करते हुए खुशी मुखर्जी ने कास्टिंग काउच को लेकर बात की. साथ ही अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच है.

क्या आपने कभी कास्टिंग काउच फेस किया है?

'सब बोलूं तो लोग मेरे सामने कुछ बोलने से डरते हैं. जब पहले मैं सीधी-साधी थी ना चुप रहती थी तो उस टाइम पर तो लोग ऑफर कर देते थे कि आपको तो पता है कि बिना कॉम्प्रोमाइज के काम नहीं मिलता है. लेकिन जब से मैंने ये बोल्ड वाला एटीट्यूड कैरी किया है तब से लोग मेरे सामने कुछ भी बोलने से डरते हैं. अब जब कोई बोलता है कि उन्हें ना आपसे कुछ अकेले में बात करनी है. मैं तुरंत बोलती हूं क्या बात करनी है बोलो ना कैमरे के सामने बोलो. मैं सुनने को तैयार हूं उनके बोलने में प्रॉब्लम है. तो फिर वो बोलते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है. लोग अब मुझे इस तरह का कुछ भी ऑफर करने से डरते हैं.'

क्या बॉलीवुड या टीवी में कास्टिंग काउच है?
'कास्टिंग काउच है. लेकिन, मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि कोई करोड़ों रुपये किसी प्रोजेक्ट में लगा रहा है. तो सिर्फ कास्टिंग काउच की वजह से वो अपने प्रोजेक्ट के साथ तो कॉम्प्रोमाइज नहीं करेगा. अगर कोई लड़की कॉम्प्रोमाइज कर भी लेती है उसमें अगर टैलेंट नहीं होगा तो उसे फेक वादा किया जाएगा कि आपको कास्ट कर लेंगे. लेकिन, असलियत है कि नहीं कास्ट करेंगे. कोई अपने प्रोजेक्ट को किसी के साथ बेड शेयर करने के लिए खतरे में नहीं डालेगा.'

तब क्यों नहीं बोला था कुछ

'मैं कई सितारों को देखा है कि 10 साल बाद कह रहे हैं कि Me Too. अगर तुम्हें मी टू 10 साल बाद याद आ रहा है तो जब मीटू हो रहा था तो तब कहां थे आप. तो जब हो रहा है तब बोलो या फिर बाद में भी मत बोलो. कई सारी एक्ट्रेस ने मीटू को ब्लैकमेल करने का भी तरीका बना लिया है. कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी का भी तरीका बना लिया है. मेरे कपड़ों की वजह से भले ही मैंने काफी बैललैश झेला है. लेकिन किसी का नाम इस्तेमाल करके पॉपुलैरिटी हासिल नहीं की है.' 

'मेरे कपड़ों की वजह से कोई सुसाइड तो नहीं कर रहा...' फलक नाज पर भड़कीं खुशी मुखर्जी, शीजान पर भी कसा तंज

क्या आपने फेस किया कास्टिंग काउच?
'फेस किया है मैंने. मेरा 18वां जन्मदिन था इसलिए मुझे वो तारीख अच्छे से याद है. मम्मी ने घर पर केक लाया था. बचपन से जिद्दी रही हूं. मैं रोने लग गई थी. मुझे ऑफर आ रहा है मूवी का लेकिन आप लोग मुझे करने नहीं दे रहे और ना ही जाने दे रहे. आप नहीं चाहते कि मैं एक्ट्रेस बनूं. घर पर खूब सबको इमोशनल ब्लैकमेल किया. लेकिन, मम्मी ने वादा लिया था कि मैं कुछ भी ऐसा नहीं करूंगी. मैंने प्रोडक्शन में बोला कि मेरा बर्थडे है. मूवी का फोटोशूट वगैहर सब कुछ हुआ. मैं अपने कमरे में वापस गई. वहां पर जो कास्टिंग डायरेक्टर था. उसने कहा कि चलो खुशी आपका बर्थडे है तो सेलिब्रेट करते है.' 

'मुझे 1 लाख में प्रोड्यूसर को बेचा गया..' काम के बहाने हुई ऐसी हरकत, खुशी मुखर्जी का कास्टिंग काउच पर खुलासा

जब पिता की उम्र के शख्स ने...

'मैं गई रेस्टोरेंट में. वहां पर जो फाइनेंसर या फिर कोई और था उनको मैं पसंद आ गई थी. तो डायरेक्टर ने कहा कि वो आपके साथ...चाहते हैं. मैंने मना किया तो रातोंरात रास्ते पर निकाल दिया.मैं बेगलुरू में थी उस वक्त. ना तो फ्लाइट बुक करने के इतने पैसे थे. सिर्फ फोन था मेरे पास.कास्टिंग कॉर्डिनेटर ने कहा कि मैं आपका स्टे वगैरह देख लेता हूं. आप वहां पर रुक जाओ. तब मैंने सोचा कि ये तो भगवान है मेरे लिए. थैंक्यू बोला. कास्टिंग डायरेक्टर होटल में लाने के बाद बोलता है कोई बात नहीं खुशी उधर नहीं किया तो कोई बात नहीं लेकिन तुम मेरे साथ कर सकती हो. मैं आपको बहुत अच्छी जगह पर पहुंचा दूंगा. मैंने कहा कि आपको तो पिता के रोल मॉडल पर देख रही थी. आप कैसे बोल सकते हो मुझे ऐसा. मैं रोने लगी उससे बार बार मना करने लगी. फिर उसने कुछ किया नहीं. मम्मी को फोन किया और भाई ने टिकट बुक कराई और वापस मुंबई आ गई.'

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;