Exclusive: 'मुझे 1 लाख में प्रोड्यूसर को बेचा गया..' काम के बहाने हुई ऐसी हरकत, खुशी मुखर्जी का कास्टिंग काउच पर खुलासा
Advertisement
trendingNow12837292

Exclusive: 'मुझे 1 लाख में प्रोड्यूसर को बेचा गया..' काम के बहाने हुई ऐसी हरकत, खुशी मुखर्जी का कास्टिंग काउच पर खुलासा

अपने बोल्ड कपड़ों की वजह से इन दिनों Khushi Mukherjee हर तरफ छाई हुईं है. Zee News ने खुशी मुखर्जी से Exclusive बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर ऐसे खुलासे किए जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

 

खुशी मुखर्जी
खुशी मुखर्जी

Khushi Mukherjee Casting Couch: कई वेब सीरीज और रियलिटी शोज में काम कर चुकी खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) इन दिनों अपने फैशन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. कई लोग इनका फैशन देखने के बाद इन्हें भद्दे कमेंट करके ट्रोल कर रहे तो कोई ये तक कह रहा कि ये उर्फी जावेद को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं. इन सब सवालों को लेकर Zee News ने खुशी मुखर्जी से Exclusive बात की. इस दौरान वायरल गर्ल बन चुकी एक्ट्रेस ने ऐसे-ऐसे खुलासे किए जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

क्या है बोल्ड आउटफिट का माजरा?

'मैंने तो साफ-साफ कहा है कि मैं एक्ट्रेस के साथ-साथ फैशन इंफ्लुएंजर हूं. मुझे जो पहनना है वो पहनूंगी. मैं सलवार भी पहनती हूं और जींस भी पहनती हूं. रेगुलर टाइप की जींस तो हर कोई पहनता है. लेकिन उस जींस को एक अलग तरीके से पहनना ही तो फैशन है. सामने से तो रिप्ड जींस हर कोई पहनता है. आज से करीबन 10 साल पहले इसका फैशन शुरू हुआ होगा. तब कई लोग उसे छपरी कहते थे. मैंने तो उस चीज को रिपीट भी नहीं किया. पीछे से कट कर दिया बस, एक बेसिक से जींस को. वो एक ट्रेंड हो गया. रीसेंट लुक भी जो मैंने किया था मेरी लबूबू डॉल के साथ. नॉर्मल से जींस को सामने से पूरा कट कर दिया और उसके दो स्ट्रैप निकालकर ज्वाइंट करवा दिया. तो एक बेसिक से कपड़े को मॉडीफाई करके मैं एक नया लुक दे देती हूं. यही है मेरे फैशन का स्टाइल मंत्रा.'

 

 

 

9 महीने पहले हो गई थी हसीना की मौत, लाश पर भिनभिना रहे थे कीड़े, छूते ही टूटने लगीं हड्डियां, अंग पड़े काले, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उड़ाए होश

कहीं आप काम मांगने गईं हो और कुछ ऐसा इंसीडेट हुआ जो आप शेयर करना चाहेंगी?

'एक बार हैदराबाद में गई थी तो वहां पर कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे एक प्रोड्यूसर के पास बेचने की कोशिश की. बोला कि आपका साइनिंग हो जाएगा. फिर मेरी मीटिंग करवाई. पीछे से उसने एक लाख रुपये ले लिया. फिर प्रोड्यूसर ने मुझे कहा कि तुम मेरे साथ बेड शेयर करने वाली हो. तब मैंने उनसे कहा कि मुझे तो पता ही नहीं है इन सब बातों के बारे में. वो प्रोड्यूसर अच्छा था तो उसने कहा कि ठीक है, तुम चली जाओ. उन्होंने मेरी टिकट करवा दी और मुझे मुंबई वापस भेज दिया. कुछ लोगों ने तो मुझे बिना बोले बेच भी दिया और कुछ लोगों ने मुझे एक्सप्लाइट करने की कोशिश की. मेरे साथ बहुत कुछ ऐसा हुआ है.'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;