Salman Khan की फिल्म Battle of Galwan Valley लगातार चर्चा में बनी हुई है. चेहरे से टपकता खून और हाथ में हथियार लिए सलमान सेना के जवान के लुक में खूब धमाल मचा रहे हैं. एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसे इस मूवी का बीटीएस वीडियो बताया जा रहा है.
Trending Photos
Salman Khan Film Battle of Galwan Valley: सलमान खान (Salman Film Battle of Galwan Valley: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर सुर्खियों में है. जब से इस मूवी का मोशन पोस्टर आउट हुआ है लोग इस मूवी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.इस बीच फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने इस फिल्म का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.
सलमान का बीटीएस वीडियो
इस छोटे से वीडियो क्लिप में एक धुंधली सी परछाईं नजर आ रही है.जो सलमान खान जैसी लग रही है. इसमें जबरदस्त एक्शन कोरियोग्राफी की रिहर्सल होती दिख रही है, जिसे मच अवेटेड वॉर ड्रामा 'बैटल ऑफ गलवान'(Battle of Galwan Valley) से जोड़ा जा रहा है. हालांकि वीडियो में सीधे तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फैन्स ने तुरंत अंदाजा लगा लिया कि ये शायद सलमान खान ही हैं.
खून से लथपथ आए नजर
सलमान खान ने जब फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था तो उसमें वो खून से लथपथ जबरदस्त लुक में नजर आए थे.अब निर्देशक अपूर्व लाखिया ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- 'प्रैक्टिस से आप परफेक्ट होते हैं,नो पेन नो गेन....'
क्या है बैटल ऑफ गलवान?
साल 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच जो झड़प हुई थी, वो वाकई बेहद दर्दनाक थी.ये झड़प लद्दाख की गलवान घाटी में हुई थी, जो एक विवादित सीमा क्षेत्र है. 15 जून को हुई इस घटना में दोनों देशों के जवानों की जान गई थी, और ये करीब 45 साल बाद ऐसा मौका था जब सीमा पर जानें गईं. सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि इसमें बंदूकों का इस्तेमाल नहीं हुआ, क्योंकि उस इलाके में हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत ही नहीं थी. दोनों तरफ के सैनिकों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से आमने-सामने की लड़ाई लड़ी थी.आपको बता दें, इससे पहले सलमान खान सिकंदर मूवी में नजर आए थे. ये फिल्म सुपर फ्लॉप रही. इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं.