दो तलाक के बाद क्या गर्लफ्रेंड गौरी से शादी करेंगे आमिर खान? जवाब उड़ा देगा होश
Advertisement
trendingNow12831260

दो तलाक के बाद क्या गर्लफ्रेंड गौरी से शादी करेंगे आमिर खान? जवाब उड़ा देगा होश

Aamir Khan और गौरी के प्यार के बारे में तो अब सारा जमाना जानता है. ये दोनों कुछ वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन,सवाल ये उठता है कि ये दोनों कब शादी करेंगे. इसका जवाब एक्टर ने दे दिया. 

 

आमिर खान और गौरी स्प्रैट
आमिर खान और गौरी स्प्रैट

Aamir Khan Gauri Spratt Wedding: 60 साल के आमिर खान (Aamir Khan) दो तलाक के बाद इन दिनों गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को डेट कर रहे हैं. आए दिन आमिर गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थामे स्पॉट होते रहते हैं. लेकिन, सवाल ये उठता है कि दो तलाक के बाद आमिर खान गौरी से शादी करेंगे. एक्टर ने जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि बयान मिनटों में वायरल हो गया.

हमेशा एक दूसरे के साथ

आमिर खान और गौरी की बॉन्डिंग गजब की है. दोनों आए दिन एक दूसरे के साथ स्पॉट होते रहते हैं. हाल ही में जब आमिर से लव ऑफ लाइफ और शादी का सवाल किया गया तो उन्होंने इसका सीधा जवाब दिया. एक्टर इस सवाल को सुनकर पहले तो थोड़ा मुस्कुराए फिर कहा- 'मैं और गौरी एक दूसरे को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हैं. हम दोनों एक दूसरे के लिए कमिटेड हैं. जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हम लोग पार्टनर हैं और हमेशा एक दूसरे के साथ हैं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

क्या करने वाले हैं शादी?

वहीं, गौरी से शादी के सवाल पर आमिर खान ने कहा- 'शादी कुछ ऐसी है कि...मेरा मतलब है कि दिल से हम दोनों शादी कर चुके हैं. तो बाकी जो औपचारिकताएं हैं वो करेंगे या नहीं..वो आगे जाने पर डिसाइड करेंगे.'

असली तो असली होता है...; करीना कपूर के बाद नीना गुप्ता ने उड़ाया Prada का मजाक; पहनी कोल्हापुरी चप्पलें

स्क्रीनिंग में दिखे थे साथ

आमिर और गौरी एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं. उन दोनों का बॉन्ड बीतते वक्त के साथ और गहराता जा रहा है. आमिर गौरी के साथ किसी फैमिली फंक्शन या फिर फिल्म के प्रीमियर में हाथ थामे दिख जाते हैं. आमिर कुछ वक्त पहले 'सितारे जमीन पर' फिल्म के स्क्रीनिंग में गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर पहुंचे थे. इन दोनों ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. ये फोटोज उस वक्त खूब वायरल हुई थी. आपको बता दें, 'सितारे जमीन पर' फिल्म,'तारे जमीन पर' की सीक्वेल थी. इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;