'मुस्लिम और हिंदू हो...' क्या आमिर खान ने PK में लव-जिहाद को दिया था बढ़ावा? एंटी रिलीजन टैग पर दिया हैरान करने वाल जवाब
Advertisement
trendingNow12801998

'मुस्लिम और हिंदू हो...' क्या आमिर खान ने PK में लव-जिहाद को दिया था बढ़ावा? एंटी रिलीजन टैग पर दिया हैरान करने वाल जवाब

Aamir Khan ने सालों बाद PK फिल्म पर बात की. ये वो फिल्म है जिसमें आमिर खान सारे धर्मों में पैसों के नाम पर ठगी करने वालों के ऊपर खुलकर बात की थी. जिसके बाद हिंदू और मुस्लिम एंगल दिखाने पर एक्टर को लव जिहाद को लेकर क्रिटिसिज्म झेलना पड़ा. अब एक्टर ने इस पर खुलकर बात की है.

आमिर खान और अनुष्का शर्मा
आमिर खान और अनुष्का शर्मा

Aamir Khan on Love Jihad: 'सितारे जमीन पर' फिल्म को लेकर आमिर खान इन दिनों खूब छाए हुए हैं. इस मूवी के प्रमोशन में जुटे एक्टर ने हाल ही में 'पीके'को लेकर बात की. साथ ही उस मुद्दे पर बात की जिसमें उनके ऊपर लव जिहाद को लेकर काफी क्रिटिसिज्म झेलना पड़ा. हाल ही में दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने इन सब मुद्दों पर खुलकर बात की. इसके साथ ही ऐसा बयान दे दिया कि वो वायरल हो गया.

लगा लव-जिहाद को प्रमोट करने का आरोप

आमिर खान (Aamir Khan) की 'पीके' मूवी साल 2014 में आई थी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत को अलग-अलग धर्म का दिखाया गया था. इसे लेकर एक्टर पर लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगा. अब इन्हीं आरोपों पर एक्टर ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. आमिर खान से जब पूछा गया कि फिल्म को एंटी रिलीजन कई लोगों ने कहा तो इस पर एक्टर ने कहा कि 'ये गलत है. हम लोग किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. हम लोग सारे धर्म और सारे धर्म के लोगों की इज्जत करते हैं. ये फिल्म बस ये कहती है कि आपको उन लोगों से सतर्क रहना चाहिए जो आपको धर्म को लेकर बेवकूफ बनाते हैं और आपसे बेफजूल के पैसे ऐठते हैं. आपको इस तरह के लोग हर धर्म में पाएंगे. इस फिल्म का केवल यही पर्पज था.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

ये धर्म से ऊपर...

लव जिहाद के बारे में बात करते हुए मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा कि 'जब दो लोग अलग धर्म के खासतौर पर मुस्लिम और हिंदू हो, एक दूसरे प्यार करते हो और शादी कर लें तो वो इंसानियत होती है. वो हमेशा लव जिहाद नहीं होता. ये धर्म से ऊपर होता है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

दरअसल, 'पीके' फिल्म में अनुष्का शर्मा ने एक हिंदू लड़की का किरदार निभाया था और सुशांत सिंह राजपूत ने मुस्लिम धर्म के लड़के का जो कि एक पाकिस्तानी होता है. दोनों के बीच में प्यार का रिश्ता दिखाया गया है. इस फिल्म के बाद कई क्रिटिक्स ने इसे लव जिहाद को प्रमोट करने का एलीगेशन लगाया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

संजय कपूर की तीनों बीवियों में कौन है सबसे ज्यादा अमीर? नंदिता महतानी, करिश्मा कपूर या प्रिया सचदेव

खुद हिंदू से की शादी

आपको बता दें, आमिर खान बहन फरहत ने राजीव दत्ता से शादी की है. जबकि निखत ने संतोष हेगड़े से. वहीं आमिर खान की बेटी इरा खान ने नुपुर शिखरे से. इतना ही नहीं आमिर की दोनों एक्स वाइफ भी हिंदू ही हैं.

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;