याद है 80s की फिल्मों में दिख चुका ये बच्चा? 56 साल में दिखने लगा ऐसा, अब करता है ये काम
Advertisement
trendingNow12765385

याद है 80s की फिल्मों में दिख चुका ये बच्चा? 56 साल में दिखने लगा ऐसा, अब करता है ये काम

Master Bittu Shocking Transformation: 70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन और जितेन्द्र समेत कई बड़े एक्टर्स के बचपन का रोल निभाने वाला चाइल्ड आर्टिस्ट अब बड़ा हो चुका है. एक समय था जब मेकर्स में इस चाइल्ड आर्टिस्ट को कास्ट करने के लिए होड़ मची रहती थी.

सालों बाद पहचानना हुआ मुश्किल
सालों बाद पहचानना हुआ मुश्किल

Bollywood Popular Child Artist: 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड की फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का बोलबाला था. ये एक ऐसा दौर था जब चाइल्ड आर्टिस्ट की खूब डिमांड हुआ करती थी. इनकी वैल्यू किसी भी बड़े स्टार्स से कम नहीं होती थी. इसी दौर में एक ऐसा ही चाइल्ड आर्टिस्ट था जिसे फिल्मों में लेने के लिए मेकर्स के बीच होड़ लगी रहती थी. इस बच्चे को लोगों ने मास्टर बिट्टू का नाम दिया. मास्टर बिट्टू अब बड़े हो गए हैं और उनकी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में मास्टर बिट्टू को पहचानना काफी मुश्किल है. 

कई बड़े एक्टर्स के बचपन का रोल निभा चुके हैं मास्टर बिट्टू
बता दें कि मास्टर बिट्टू का असली नाम विशाल देसाई है. विशाल ने बड़े पर्दे पर कई बड़े एक्टर्स के बचपन का रोल अदा किया. एक्प्रेशन और डायलॉग डिलीवरी इतनी कमाल रही कि लोगों को विशाल की अदाकारी खूब भाने लगी. कच्ची उम्र में ही विशाल ऐसी एक्टिंग किया करते थे कि उनके हर इमोशन सीधा दर्शकों के दिल में उतर जाया करते थे. विशाल देसाई ने अमिताभ बच्चन से लेकर जितेन्द्र समेत कई बड़े कलाकारों के बचपन का रोल अदा किया है. वहीं उन्होंने धर्मेंद और राजेश खन्ना की फिल्मों में भी काम किया है. जहां बचपन में विशाल की खूब डिमांड थी वहीं बड़े होते ही वो गुमनामी की जिंदगी जीने लगे हैं. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि विशाल अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में ही हैं. 

fallback

'मरने से पहले उसने...', जिया खान को लेकर ये क्या बोल गईं Zarina Wahab? सूरज पंचोली ने इस वजह से किया था ब्रेकअप

अब क्या कहते हैं विशाल देसाई?
अब आप सोच रहे होंगे कि आकिर विशाल अब क्या करते हैं? बता दें कि अब वो पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं. विशाल का सारा काम प्रोडक्शन से जुड़ा हुआ है. उन्होंने पॉपुलर सीरियल 'कामिनी दामिनी' के लिए हेमा मालिनी को असिस्ट किया था. इसके अलावा वह कई बड़ी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट और क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;