आमिर खान की फिल्मों का बोल-बाला दुनियाभर में रहता है. उन्होंने अब अपनी फिल्म 'दंगल' से जुड़ा एक ऐसा वाकया शेयर किया है कि लोग हैरान रह जाते हैं.
Trending Photos
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी हर फिल्म को भी परफेक्ट रखने की पूरी कोशिश करते हैं. एक्टर की 2016 में आई फिल्म 'दंगल' को आज भी बेहद पसंद किया जाता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स कायम किए. इसे भारत के अलावा दुनियाभर के सिनेमाघरों में उतारा गया. हालांकि, जहां एक ओर फिल्म ने पूरी दुनिया में धूम मचाई, वहीं, इसने पाकिस्तान के सिनेमाघरों का रुख नहीं किया. अब सालों बाद एक्टर ने इस वजह का खुलासा करते हुए बताया है कि पाकिस्तान ने उनसे बड़ी मांग कर दी थी.
आमिर खान ने किया खुलासा
हाल ही में जब आमिर खान से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनकी 'दंगल' किसी वजह से पाकिस्तान में क्यों नहीं पेश की गई तो इस पर एक्टर ने बताया कि वहां के सेंसर बोर्ड ने उनके सामने शर्त रखी थी. आमिर ने बताया कि उनसे कहा गया था कि वह फिल्म से राष्ट्रगान और तिरंगे वाले सीन को हटा दें. एक्टर ने कहा,'डिज्नी फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक था. पाकिस्तान ने उनसे कहा कि वह फिल्म से गीता फोगाट के मैच के बाद भारतीय राष्ट्रगान और तिरंगा फहराने वाले सीन को हटा दें.'
आमिर खान ने दिया ऐसा जवाब
आमिर ने आगे बताया, 'जब तक यह शर्त नहीं मानी जाएगी तब तक पाकिस्तान के सिनेमाघरों में उनकी फिल्म नहीं उतारी जाएगी. ये सुनते ही एक सेकंड के भीतर मैंने उनसे कह दिया कि हमारी फिल्म का पाकिस्तान में प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. मुझे इस बारे में कुछ सोचना ही नहीं है. उन्होंने इससे आपके बिजनेस पर असर पड़ जाएगा. मैंने कहा कि अगर हमारे राष्ट्रीयगान और ध्वज को हटाने के लिए कहा जाएगा तो मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.'
फिल्म में दिखाई महावीर फोगाट की कहानी
गौरतलब है कि 'दंगल' में महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट की कहानी देखने को मिली है. फिल्म में आमिर ने महावीर फोगाट का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया. यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.