घरवालों से चोरी छिपे आमिर-रीना ने की थी शादी, लेकिन कुछ ही मिनटों में खुशियों को लग गया था ग्रहण, ये पाकिस्तानी क्रिकेटर था जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow12824861

घरवालों से चोरी छिपे आमिर-रीना ने की थी शादी, लेकिन कुछ ही मिनटों में खुशियों को लग गया था ग्रहण, ये पाकिस्तानी क्रिकेटर था जिम्मेदार

Aamir Khan: आमिर खान और रीना दत्ता की शादी 1986 में हुई थी. शादी के 16 साल बाद दोनों ने 2002 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया, जिसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी कर ली. हालांकि, वो अक्सर अपनी शादी और तलाक से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया. 

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की वजह से टूट थी आमिर-रीना की शादी? 23 साल बाद खोला राज
इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की वजह से टूट थी आमिर-रीना की शादी? 23 साल बाद खोला राज

Aamir Khan Shocking Revelation: आमिर खान और रीना दत्ता की लव स्टोरी और शादी का किस्सा बड़ा दिलचस्प है. आमिर सिर्फ 21 साल के थे जब उन्होंने 1986 में रीना से शादी की थी. दोनों पड़ोसी थे और वहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन उनके घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. रीना की मां ने उनसे वादा लिया था कि वो आमिर से नहीं मिलेंगी. इसी वजह से दोनों ने घरवालों को बिना बताए कोर्ट मैरिज कर ली. 

ये शादी तब हुई थी जब आमिर की पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ भी रिलीज नहीं हुई थी. हाल ही में आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के दिन की एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने और रीना ने चोरी-छुपे शादी की और फिर घर लौट आए जैसे कुछ हुआ ही न हो. उन्हें लगा था कि घरवाले जरूर पूछेंगे कि इतने देर कहां थे. लेकिन उस दिन इंडिया-पाकिस्तान का मैच चल रहा था. 

fallback

शादी के समय चल रहा था भारत-पाक मैच

सब उसी में इतने बिजी थे कि किसी ने ध्यान ही नहीं दिया कि वो घर पर नहीं थे. लेकिन इसी क्रिकेट मैच ने आमिर का मूड खराब कर दिया. उन्होंने बताया, 'उसी दिन जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा था. हम इंडिया जीत रहे थे, लेकिन उस एक छक्के ने सब खराब कर दिया. सब बहुत दुखी हो गए थे और मैं भी डिप्रेशन में चला गया'. आमिर ने बताया कि वो भी मैच देखने बैठ गए थे. 

19 की उम्र में किया डेब्यू, 21 में बनाई पहचान, फिर 27 में बदला धर्म, अब 40 की उम्र में हैं 2 बच्चों की मां और 200 Cr की मालकिन

एक छक्के से बिगड़ गया था शादी का मजा

लेकिन उस छक्के ने उनकी शादी का सारा मजा बिगाड़ दिया. आमिर ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया जब उनकी मुलाकात जावेद मियांदाद से फ्लाइट में हुई थी. आमिर ने उनसे मजाक में कहा, 'जावेद भाई, आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी' मियांदाद ने हैरानी से पूछा, 'कैसे?'. तब आमिर ने बताया, 'उसी दिन आपने छक्का मारा था, मैं डिप्रेशन में चला गया था'. इस बात पर दोनों खूब हंसे. 

fallback

रीना दत्ता के पिता को आ गया था दिल का दौरा 

शादी के कुछ समय बाद जब रीना के घरवालों को इस सीक्रेट वेडिंग के बारे में पता चला तो वे काफी नाराज हुए. रीना के पिता को तो दिल का दौरा भी पड़ गया. लेकिन बाद में यही हादसा दोनों परिवारों को करीब ले आया. धीरे-धीरे सबने शादी को स्वीकार कर लिया. यहां तक कि रीना के भाई की शादी आमिर की बहन फरहत से हो गई. इस तरह से दोनों परिवारों में रिश्ता और गहरा हो गया.

शादी के 16 साल बाद ले लिया तलाक

हालांकि, आमिर और रीना का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया. लेकिन उनके रिश्ते की शुरुआत और शादी की कहानी आज भी लोगों को काफी इंटरेस्टिंग लगती है. हाल ही में आमिर फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आए. ये फिल्म 20 जून को रिलीज हुई है और इसे आरएस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है. ये उनकी फिल्म 'तारे जमीन पर' की तरह एक स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है, जिसमें जेनेलिया देशमुख और 10 नए कलाकार भी हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;