अजय देवगन की 'रेड 2' का इंतजार खत्म, इस दिन ओटीटी पर मारेगी एंट्री, जानें कब और कहां देख पाएंगे?
Advertisement
trendingNow12814869

अजय देवगन की 'रेड 2' का इंतजार खत्म, इस दिन ओटीटी पर मारेगी एंट्री, जानें कब और कहां देख पाएंगे?

Raid 2 on OTT: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड 2' ने बड़े पर्दे पर काफी धमाल मचाया था. इस फिल्म को सिनेमाघरों में लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. जिसके बाद से लोगों को इस फिल्म का ओटीटी पर आने का इंतजार हैं.

रेड 2
रेड 2

Raid 2 on OTT: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा था. रेड 2 ने साल 2025 में 1 मई को सिनेमाघर में दस्तक दी थी. फिल्म में एक्टर अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आए थे. रेड 2 की स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 157.88 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ा था. इस फिल्म का थिएटर में आने के बाद से ही लोगों को ओटीटी पर आने का इंतजार था.   

दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म 
अब आखिरकार मेकर्स फिल्म रेड 2 ओटीटी पर आने के लिए तैयार है. चलिए आपको बताते है कि रेड 2 ओटीटी पर कब आ रही है. इसका खुलासा हो गया है. दरअसल, रेड 2 फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार है. इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी है. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफस पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब देखना ये होगा कि अजय देवगन की फिल्म को ओटीटी पर कैसा प्यार मिलता है.   

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

इस दिन ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फिल्म 
अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म रेड 2 को ओटीटी पर देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है. इस फिल्म ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला दिया था. फिल्म की कहानी हर किसी को काफी पसंद आई थी. नेटफ्लिक्स द्वारा जारी पोस्ट में ओटीटी पर फिल्म आने की तारीख का भी खुलासा किया गया है. नेटफ्लिक्स के पोस्टर के मुताबिक, रेड 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 26 जून 2025 को दस्तक देने वाली है. इस फिल्म के ओटीटी पर आने के बाद ही ये फिल्म ट्रेंड करने लगेगी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;