Housefull 5: थिएटर्स में दस्तक देने से पहले ही हो गई तगड़ी कमाई, एडवांस बुकिंग में किया छप्परफाड़ कलेक्शन!
Advertisement
trendingNow12783234

Housefull 5: थिएटर्स में दस्तक देने से पहले ही हो गई तगड़ी कमाई, एडवांस बुकिंग में किया छप्परफाड़ कलेक्शन!

Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इसका अंदाज फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही लगाया जा सकता है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही कितना कारोबार कर लिया है.

Housefull 5: थिएटर्स में दस्तक देने से पहले ही हो गई तगड़ी कमाई, एडवांस बुकिंग में किया छप्परफाड़ कलेक्शन!

Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' जैसे-जैसे सिनेमाघरों की ओर बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही इसके लिए फैंस की उत्सुकता भी डबल होने लगी है. वहीं, स्टार कास्ट और मेकर्स इसके प्रमोशन में भी किसी तरह की कमी नहीं छोड़ रहे हैं. अब रविवार को बीती शाम ही फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पुणे एक प्रमोशनल इवेंट के लिए पहुंची थी, इसी दौरान मेकर्स ने खुलासा किया कि फिल्म के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस बात का ऐलान होते ही लोगों ने तुरंत फिल्म के टिकट्स बुक करने शुरू कर दिए.

जबरदस्त चल रही है एडवांस बुकिंग
एडवांस बुकिंग शुरू होते ही लोगों ने बीती शाम ही फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए टिकट बुक लिए. ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि पहले दिन के लिए अब तक 24 हजार से भी ज्यादा टिकट्स बिक चुकी हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि 'हाउसफुल 5' के पहले दिन के 7,598 शोज के लिए 24,662 टिकट्स बेचे जा चुके हैं, जिनसे 90.88 लाख रुपये की कमाई अभी से हो गई है. 

छप्पर फाड़ कमाई के लिए तैयार फिल्म
कहा जा रहा है कि ये आंकड़ा ब्लॉक बुकिंग को छोड़कर है, जिसकी कुल कमाई 2.97 करोड़ बताई जा रही है. ऐसे में फिल्म सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही अब तक 3.88 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. हालांकि, ये तो अभी शुरुआती आंकड़े ही सामने आए है, वक्त साथ और फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने तक इसकी एडवांस बुकिंग ही छप्पर फाड़ होती दिख रही है.

फिल्म ने पहले ही रचा इतिहास
गौरतलब है कि हिन्दी सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब किसी फिल्म के दो क्लाइमेक्स दिखाए जाएंगे. टिकट बुंकिंग के समय लोगों को 'हाउसफुल 5 A' और 'हाउसफुल 5 B' जैसे दो ऑप्शन दिए जाएंगे. हालांकि, बता दें कि फिल्म को अलग बनाने और दर्शकों को किसी भी तरह सिनेमाघरों तक खींच पाने की यह मेकर्स की एक कोशिश है. अब देखना यह है कि मेकर्स अपनी इस कोशिश में कितना कामयाब हो पाते हैं. फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
भावना साहनी

ज़ी न्यूज में चीफ सब एडिटर. वर्तमान में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल का अनुभव. इंडिया टीवी, न्यूज़बाइट्स और ज़ी हिन्दुस्तान में इंटरनेशनल, डिफेंस और...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;