Akshay Kumar: मालदीव सरकार की टिप्पणी का अक्षय कुमार ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले - 'हम पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन..'
Advertisement
trendingNow12048200

Akshay Kumar: मालदीव सरकार की टिप्पणी का अक्षय कुमार ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले - 'हम पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन..'

Akshay Kumar Comment on Maldives: बॉलीवुड अभिनेता ने मालदीव सरकार की तरफ से आई नफरती टिप्पणियों पर ब्रेक लगा दिया है. अभिनेता ने हमेशा का तरह एक बार फिर खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने विदेश जाकर घूमने की बजाए, भारत को एक्सप्लोर करने की सलाह दी है.

Akshay Kumar: मालदीव सरकार की टिप्पणी का अक्षय कुमार ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले - 'हम पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन..'

Akshay Kumar Comment on Maldives: भारत के आम लोगों ने लेकर सितारों तक, हर कोई मालदीव (Maldives) घूमने जाता है. मगर कुछ दिन पहले जैसे ही प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप को बढ़ावा देने की बात रखी. मालदीव के तेवर बदल गए. लगातार सामने आ रहे हेट कमेंट्स पर एक्टर अक्षय कुमार ने खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने ना केवल भारत के टूरिज्म को बढ़ावा देने का संदेश दिया. बल्कि, मालदीव सरकार को को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. आइए जानते हैं अभिनेता का पूरा बयान. 

अक्षय कुमार ने की मालदीव सरकारी की बोलती बंद 
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हर बार भारत से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं. इन दिनों लक्षद्वीप और मालदीव के बीच चल रहे विवाद पर भी एक्टर ने हेट कमेंट्स को आइना दिखा दिया है. उन्होंने लिखा, " मालदीव की प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां की गईं. आश्चर्य है कि वो ऐसा उस देश के साथ कर रहे हैं जो उन्हें सबसे अधिक संख्या में पर्यटक भेजता है." 
अक्षय ने आगे लिखा, "हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन. हम ऐसी  नफरत क्यों बर्दाश्त करेंगे? मैंने कई बार मालदीव का गया हूं और हमेशा  प्रशंसा की है, लेकिन गरिमा पहले है." 

अक्षय कुमार ने की फैंस से अपील 
मालदीव की तरफ से आ रहे बयानों को मजा चखाने के लिए एक्टर ने देश के नागरिकों से अपील भी की है. अक्षय ने कहा कि हम सभी को भारत के आइलैंड एक्सप्लोर करने चाहिए और भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए.  अक्षय का यह बयान ट्विटर पर छा गया है और तमाम फैंस इसमें उनका सपोर्ट कर रहे हैं. बता दें कि ट्विटर पर ढेर सारे फैंस मालदीव की टिकट कैंसिल करके तस्वीरें साझा कर रहे हैं. 

इन सितारों ने भी किया स्पोर्ट 
ना सिर्फ अक्षय कुमार, बल्कि सलमान खान, श्रद्धा कपूर, जॉन अब्राहम और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां भी लगातार लक्षदीव टूरिज्म को बढ़ावा देने के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. खुद देश के प्रधानमंत्री ने भी लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्वीरें साझा करते भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा देने का संदेश दिया है.  

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;