प्रेग्नेंसी में दीपिका पादुकोण ने शूट किया था Kalki का बाल खींचने वाला क्लाइमेक्स सीन, सेट पर खुद मौजूद थे रणवीर
Advertisement
trendingNow12321921

प्रेग्नेंसी में दीपिका पादुकोण ने शूट किया था Kalki का बाल खींचने वाला क्लाइमेक्स सीन, सेट पर खुद मौजूद थे रणवीर

Kalki 2898 AD फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और प्रभास की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है तो वहीं फिल्म के एक्टर सास्वता ने क्लाइमेक्स सीन को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि दीपिका के बाल पकड़कर खींचने वाले सीन के दौरान शूट पर रणवीर सिंह खुद आए थे.

 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

Deepika Shoot in Pregnancy Kalki: 'कल्कि' फिल्म ने 8 दिनों में बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है. इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करीबन 725 करोड़ हो चुका है और अब भी थियेटर फुल हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अगर किसी और की तारीफ हो रही है तो वो दीपिका पादुकोण हैं. इस फिल्म में कमल हासन के राइट हैंड का रोल सास्वता चैटर्जी ने निभाया है. फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग दीपिका पादुकोण मे प्रेग्नेंसी के दौरान की थी. यहां तक कि सेट पर रणवीर सिंह खुद आए थे.

क्लाइमेक्स में खीचें दीपिका के बाल
न्यूज 18 शोशा से बात करते हुए सास्वता ने 'कल्कि' फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर बात की. इस फिल्म में सास्वता ने मानस का रोल प्ले किया है. एक्टर ने कहा कि 'क्लाइमेक्स के एक सीन में मुझे दीपिका को बालों से पकड़कर खींचना था. इस सीन का शूट जब हुआ था तो खुद रणवीर सिंह सेट पर मौजूद थे.'

 

'कल्कि 2898 एडी' मचा रही धूम, अब फैंस को है इन 6 फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार; कुछ तो इसी साल बड़े पर्दे पर देंगी दस्तक

मुंबई में हुई थी शूटिंग
सास्वता ने कहा- 'दीपिका प्रेग्नेंट थी लिहाजा इस सीन की शूटिंग मुंबई में ही हुई. रणवीर सेट पर आए थे और ऑरेंज कलर का कुछ पहना हुआ था. वो एक जगह पर खड़े नहीं रहे. ये सीन फिजिकली काफी चैलेंजिग है. इसलिए मैंने रणवीर से कहा- परेशान मत हो. अगर कुछ और ज्यादा फिजिकिली चैलेंजिंग सीन होगा तो उसके लिए बॉडी डबल है. वो बहुत पोलाइट और हंबल है. उन्होंने मुझसे तुरंत कहा- मैं जानता हूं दादा.'

 

 

'कल्कि 2898 AD' की तूफानी कमाई और टल गई अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' फिल्म, अब एक्सपर्ट्स ने बताया कारण

 

'जग्गा जासूस' में आए थे नजर
सास्वता ने कई सारी फिल्मों में काम किया है जिसमें 'जग्गा जासूस' भी शामिल है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ थीं. इनकी आने वाली फिल्मों में 'मेट्रो इन दिनों' है. आपको बता दें. 'कल्कि' फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से मेकर्स बेहद खुश हैं. इस फिल्म का बजट करीबन 600 करोड़ है. ये फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ा पार करती जा रही हैं तो उधर फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिता पादुकोण प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और एक के बाद एक फोटो शेयर कर रही हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;