SRK Movie Josh: आप सभी ने 25 साल पहले आई शाहरुख खान की हिट फिल्म 'जोश' तो जरूर देखी होगी, जिसमें ऐश्वर्या राय ने SRK की बहन का रोल प्ले किया था, लेकिन आपको ये जान कर हैरानी होगी कि ये रोल ऐश से पहले काजोल को ऑफर हुआ था, लेकिन इस वजह से बात नहीं बन पाई थी.
Trending Photos
Shah Rukh Khan Movie Josh: 'कयामत से कयामत तक' और 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले फिल्ममेकर मंसूर खान ने हाल ही में अपनी 2000 में आई फिल्म 'जोश' की कास्टिंग को लेकर पुरानी यादों को ताजा किया. इस फिल्म में शाहरुख खान ने मैक्स का किरदार निभाया था, जो अपनी बहन शर्ली से बेहद प्यार करता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शर्ली को मैक्स के दुश्मन से प्यार हो जाता है.
वहीं, फिल्म में शर्ली का किरदार यानी शाहरुख खान की बहन का किरदार ऐश्वर्या राय ने निभाया था, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस किरदार के लिए पहले काजोल को अप्रोच किया गया था. जी हां, जब काजोल को ये रोल ऑफर किया गया, तो उन्होंने सीधा मना कर दिया था, जिसके पीछे एक बड़ी वजह भी थी. उस समय शाहरुख और काजोल की जोड़ी ‘DDLJ’, ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी थी.
काजोल को किया गया था ऑफर
ऐसे में अगर वो स्क्रीन पर शाहरुख खान की बहन का किरदार निभातीं, तो इससे दर्शकों को बड़ा झटका लगता. मंसूर ने बताया कि उन्होंने खुद काजोल को कहानी सुनाई थी और उम्मीद थी कि वो हां करेंगी. लेकिन कहानी सुनते ही काजोल ने साफ मना कर दिया. मंसूर ने बताया, ''DDLJ', 'बाजीगर' और 'करन अर्जुन' के बाद काजोल को शाहरुख की बहन बनाना लोगों को बहुत अजीब लगता. जब मैंने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई और पूछा कि क्या वो करेंगी, तो उन्होंने कहा नहीं'.
कैसे मिला था ऐश्वर्या को ये रोल?
मंसूर ने ये भी बताया कि काजोल खुद मैक्स का रोल करना चाहती थीं, क्योंकि वो किरदार काफी दमदार और स्टाइलिश था. लेकिन फिल्म की कहानी उस तरह से नहीं बदली जा सकती थी, इसलिए उन्हें मना करना पड़ा. इसके बाद सवाल आया कि फिर ऐश्वर्या राय कैसे आईं इस रोल में? मंसूर ने बताया, 'काजोल के मना करने के बाद मुझे समझ आया कि शायद कोई भी शाहरुख की बहन का रोल नहीं करना चाहेगा. लेकिन शुक्र है कि ऐश्वर्या ने ये रोल खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया'.
मंसूर खान ने खूब की ऐश्वर्या की तारीफ
मंसूर ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत प्रोफेशनल तरीके से काम किया और उनके मुताबिक ‘जोश’ में ऐश्वर्या का परफॉर्मेंस सबसे बेहतरीन रहा. इस फिल्म में भले ही शाहरुख का किरदार 'मैक्स' बहुत स्ट्रॉन्ग और लीड में दिखाया गया हो, लेकिन मंसूर का मानना है कि मैक्स और शर्ली दोनों किरदार एक बराबर थे. उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में दोनों किरदारों की अहमियत एक जैसी थी. मैं चाहता तो शाहरुख को रखता और किसी स्ट्रगल कर रही एक्ट्रेस को शर्ली बना देता'.
फिल्म में शाहरुख-ऐश्वर्या की बॉन्डिंग थी खास
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन ऐसा करना फिल्म के बैलेंस को बिगाड़ देता'. मंसूर खान का मानना है कि ‘जोश’ में भाई-बहन का रिश्ता बहुत दिलचस्प तरीके से दिखाया गया था और इसी वजह से दोनों किरदारों को मजबूत बनाया गया. शाहरुख का स्टाइलिश लुक, गुस्से से भरा अंदाज और ऐश्वर्या की मासूमियत, दोनों ने फिल्म को खास बना दिया. भले ही फिल्म में रोमांस और एक्शन था, लेकिन असली कहानी परिवार, रिश्तों और इमोशन्स के इर्द-गिर्द घूमती थी. यही वजह है कि फिल्म आज भी लोगों को याद है.