Ghibli को लेकर सिंगर विशाल ददलानी भड़क गए हैं. इन्होंने ना केवल एआई पर तस्वीरें शेयर करने वालों लोगों को नसीहत दी, बल्कि इसके एआई को चोर भी बताया.
Trending Photos
Vishal Dadlani on Ghibli Trend: बच्चा हो या फिर बड़ा लोगों के बीच आज एक शब्द सबसे ज्यादा पॉपुलर है घिबली (Ghibli Trend). आम हो या फिर खास इस घिबली ट्रेंड को इस वक्त हर कोई फॉलो कर रहा है और अपनी फोटोज AI में शेयर कर रहा है. लेकिन इस घिबली इमेजेज की वजह से एक अलग बहस शुरू हो गई है. क्योंकि घिबली की वजह से आपकी पर्सनल फोटो एआई जमा कर रहा है और आप अपनी मर्जी से खुशी-खुशी दे भी रहे हैं. लेकिन इस घिबली को लेकर सिंगर विशाल ददलानी भड़क गए हैं. विशाल ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार दूसरे दिन भी पोस्ट किया और इसे चोरी बताया.
भड़क गए विशाल ददलानी
विशाल ददलानी ने इस घिबली ट्रेंड को चोरी बताया और अपनी नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक और घिबली इमेज को लेकर पोस्ट किया.जो जाहिर कर रहा है कि विशाल इस घिबली को लेकर कितने गुस्से में हैं. विशाल ने इस पोस्ट में ऊपर कैप्शन में लिखा- 'इसे पढ़िए. ये पोस्ट घिबली को लेकर है जिसमें कहा गया है कि कैसे एआई आपकी निजी तस्वीरों को अपने खाते में जमा कर रहा है और आप उस ट्रेंड में शामिल हो कर ऐसा करवा रहे हैं.'
इसे कहा था- साहित्यिक चोरी
इससे पहले विशाल ने एक और पोस्ट शेयर किया था. जिसमें इसे चोरी तक कह डाला था. इस पोस्ट में लिखा था- 'सॉरी, लेकिन मैं स्टूडियो घिबली स्टाइल इमेज शेयर नहीं कर रहा हूं. मैं किसी भी आर्टिस्ट की जिंदगीभर के काम को एआई की साहित्यिक चोरी का सपोर्ट नहीं कर सकता हूं. ये बताने की जरूरत नहीं है कि ये तस्वीर पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाती है. प्लीज और तस्वीरें ना बनाएं, शुक्रिया.
कौन सेलेब्स बना रहे घिबली?
घिबली फोटोज की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई है. बड़े-बड़े सितारे भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए हैं और अपनी घिबली इमेज बना रहे हैं. इसमें कियारा आडवाणी, अमिताभ बच्चन, परिणीति चोपड़ा, जैस्मिन भसीन के अलावा कई सितारों के नाम शामिल हैं.