कैसे रंधावा बन गए सिंगिंग की दुनिया के 'गुरु', रातों-रात पलटी थी किस्मत, कभी स्कूल में लड़की ने कर दिया था रिजेक्ट
Advertisement
trendingNow12406825

कैसे रंधावा बन गए सिंगिंग की दुनिया के 'गुरु', रातों-रात पलटी थी किस्मत, कभी स्कूल में लड़की ने कर दिया था रिजेक्ट

Guru Randhawa Story: गुरु रंधावा. मशहूर सिंगर, जिन्हें आज के समय में किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने कई सुपरहिट गानों से अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग हासिल की है. चलिए आज आपको गुरु रंधावा की पूरी कहानी बताते हैं. कहां से आते हैं और क्या है असली नाम.

 

गुरु रंधावा की तस्वीर इंस्टाग्राम से
गुरु रंधावा की तस्वीर इंस्टाग्राम से

पंजाब के गुरदासपुर में रहने वाले एक सामान्‍य परिवार में जन्म हुआ लड़के का. माता-पिता ने नाम रखा गुरु. 'शाका लाका बूम बूम' और 'शक्तिमान' देखकर बच्चा बड़ा हुआ. नटखट से बच्चे को स्कूल से ही एक चीज का शौक था. वो था गाने का. एक बार तो उसने स्‍कूल में एक लड़की को इंप्रेस करने के लिए कहा- 'बन जा तू मेरी रानी तैनूं महल दवा दूंगा, बन मेरी महबूबा मैं तैनूं ताज पवा दूंगा'. मगर उसे क्या पता था कि वह लड़की उसे रिजेक्ट कर देगी. अब तक समझ ही गए होंगे कि ये कहानी है पंजाबी सिंगर और बेहद हैंडसम हंक गुरु रंधावा की. जिन्हें आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है.

गुरु रंधावा का असली नाम
गुरु को बचपन से ही गाने बजाने का शौक था. उन्होंने अपने इस शौक को पैशन में बदल दिया. 30 अगस्त 1991 में पंजाब के गुरदासपुर में जन्मे गुरु का असली नाम गुरुशरणजोत सिंह रंधावा है. अपने करियर के शुरुआती दौर में इस सिंगर ने कई स्टेज शो भी किए. 

किस गाने से मशहूर हुए गुरु रंधावा
2012 में उन्होंने अपना पहला गाना 'सेम गर्ल' लॉन्च किया, और इसके बाद से ही सिंगर अपनी कामयाब की तलाश में निकल पड़े. गुरु ने अपने अब तक के करियर में कई गाने गाए हैं, मगर क्या आपको पता है कि उन्‍होंने रातों-रात पंजाबी गाने 'पटोला' से शोहरत हासिल की.

स्कूल के ही समय से इस गायक ने गाने गुनगुनाने के साथ-साथ उन्हें लिखना भी शुरू कर दिया था. वह किसी भी कार्यक्रम में मंच पर जाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. स्‍कूल खत्‍म होने के बाद परिवार ने काफी मुश्किल भरे दौर से गुजरते हुए गुरु को पढ़ाई के लिए दिल्ली भेजा. दिल्ली के कॉलेज से सिंगर ने अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की. मगर यह नौजवान समझ नहीं पा रहा था कि आखिर उसे करना क्या है.

उसी दौरन घूमने-फिरने के लिए लंदन गए रंधावा की मुलाकात कंपोजर 'अर्जुन' से हुई. अर्जुन ने गुरु को एक ऑफर दिया की वह उनके साथ काम करें. दोनों ने मिलकर 'सेम गर्ल' गाना लॉन्च किया, जो ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाया. मगर यह रंधावा के करियर के पहला पड़ाव था, उन्‍हें पता था कि उन्हें अभी आगे बहुत मेहनत करनी है. इसके बाद भी उन्होंने कई गानों में हाथ आजमाया मगर उनको कोई शोहरत हाथ नहीं लगी.

कैसे पड़ा गुरु नाम
इसके काफी समय बाद गुरु रंधावा की मुलाकात पंजाबी रैपर 'बोहेमिया' से हुई. उसी दौरान सिंगर को अपने नाम का छोटा वर्जन 'गुरु' मिला, क्योंकि बोहेमिया उन्हें गुरु कह कर पुकारते थे. इस दोस्‍ती को आगे बढ़ाते हुए इन दोनों की जोड़ी ने टी -सीरीज के लिए 'पटोला' गया. इसी के साथ वह रातों रात स्टार भी बन गए.

कामयाबी
कई सुपरहिट गाने गाने वाले गुरु ने हाल ही में बतौर अभिनेता फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' से एक्टिंग में डेब्‍यू किया. बब्बू मान के साथ गुरु का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'पागल' भी काफी पसंद किया गया. वह राजा कुमारी के साथ भी नजर आए, दोनों ने सुपरहिट ट्रैक 'लव' में एक साथ काम किया, जिसे दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिला.

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने खरीदी ₹1.4 करोड़ की कार, फैन बोला- भाई! आप मुझे अपना बॉडीगार्ड रख लो

 

गुरु रंधावा के टॉप गाने
गुरु रंधावा ने 'लाहौर दी', 'तेनू सूट-सूट करदा', 'मून राइज' 'पटोला', 'हाई रेटेड गबरू', 'दारु वरगी', 'रात कमल है' और 'बन जा रानी' सहित जैसे कई बेहतरीन पार्टी सॉन्ग्स दिए हैं. गुरु ने नोरा फतेही के साथ भी एक सुपरहिट नंबर किया है.

7,300 करोड़ की संपत्ति और ये 2 तगड़े कारोबार...अडानी-अंबानी की तरह अमीरों की लिस्ट में शाहरुख खान भी शामिल, ये सेलेब्स भी छाए

 

जिसने किया रिजेक्ट वो फिर से आई जिंदगी में?
तो बात उस स्कूल लव स्टोरी की जिसमें गुरु को रिजेक्शन मिला. कहा जाता है कि स्‍कूल में जिस लड़की ने गुरु का प्रपोजल ठुकराया था, उसने कामयाबी मिलने के बाद सिंगर से बात करने की कोशिश की, मगर इस बार गुरु ने उसे रिजेक्ट कर दिया.

इनपुट; एजेंसी

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;