Janhvi Kapoor: वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. 20 साल के आरोपी रक्षित चौरसिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर अब एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का रिएक्शन आया है और उन्होंने कुछ ऐसा कहा...
Trending Photos
Janhvi Kapoor Slam Vadodara Car Crash: हाल ही में गुजरात के वडोदरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आईं, जिसने हर किसी को गुस्से से भर दिया. जहां रात के समय एक तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. ये कार एक 20 साल का लड़का रक्षित चौरसिया चला रहा था, जिसको मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इस मामले पर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का रिएक्शन आया है, जो वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने वडोदरा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे की कड़ी निंदा करते हुए सजा की मांग की है. ये दुर्घटना गुरुवार देर रात करीलीबाग इलाके में हुई. इस हादसे ने पूरे देश में लापरवाह ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है. सोशल मीडिया पर हादसे का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है. लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
हादसे में 1 महिला की मौत हो गई
आरोपी रक्षित चौरसिया (20) कार को करीब 120 किमी/घंटे की रफ्तार से चला रहा था. अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हादसे के बाद कार से बाहर निकलते ही उसने कई बार ‘अभी एक और राउंड’ चिल्लाया, जिससे साफ है कि उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं था. ये घटना लोगों के बीच गुस्से का कारण बन गई है और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग उठ रही है.
जान्हवी कपूर ने जाहिर किया गुस्सा
इस भयावह दुर्घटना पर जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने लिखा, 'ये बेहद चौंकाने वाला और गुस्सा दिलाने वाला है. ये सोचकर घिन आती है कि कोई इस तरह की हरकत करके बच सकता है, फर्क नहीं पड़ता फिर चाहे वो नशे में हो या न हो'. जान्हवी की ये प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और लापरवाह ड्राइविंग के कारण कई निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.
'फैमिली वैल्यूज की वजह से...' ईशा देओल को आज भी होता है इस बात का पछतावा, सालों बाद बयां किया दर्द
रक्षित चौरसिया ने एयरबैग को ठहराया जिम्मेदार
मीडिया से बात करते हुए रक्षित चौरसिया ने शराब पीने से इनकार किया और हादसे के लिए गड्ढे और एयरबैग को जिम्मेदार ठहराया. उसने कहा, 'इंटरसेक्शन के पास एक गड्ढा था, जिसे पार करने की कोशिश में मेरी कार आगे चल रही स्कूटी से टकरा गई. उसी समय एयरबैग खुल गया, जिससे मेरी नजर पूरी तरह बंद हो गई और हादसा हो गया'. हालांकि, जिन लोगों इस हादसे को होते हुए देखा उन्होंने रक्षित की इस दलील को मानने के इनकार कर दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने हादसे के कुछ ही घंटों बाद रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया और उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया ताकि ये पता चल सके कि वो नशे में था या नहीं. लेकिन अभी तक मेडिकल रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है. इस हादसे के बाद एक बार फिर से भारत में ट्रैफिक नियमों को सख्त करने और लापरवाह ड्राइविंग पर कड़ी कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.