Cannes 2025: जाह्नवी कपूर इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओं का जादू चला रही हैं. अब कान्स से जाह्नवी का दूसरा लुक काफी वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें बैकलेस गाउन पहने हुए देखा जा रहा है. चाहने वालों की नजरें उन पर टिकी रह गई हैं.
Trending Photos
Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय कलाकारों ने भी अपनी अदाओं और फैशनेबल अंदाज से दुनियाभर के लोगों का दिल जीता है. हालांकि, इन दिनों तो हर किसी की नजरें बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के अलग अंदाज पर टिकी हुई हैं. पिछले ही दिनों जाह्नवी ने केप ड्रेस लुक के साथ सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. इसके बाद से ही उनके चाहने वाले बेसब्री से उनके नए लुक का इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो चुका है. कान्स से जाह्नवी का नया लुक सामने आ गया है.
Janhvi Kapoor ने नजरें हटाना मुश्किल
जाह्नवी कपूर कान्स रिवेरा में कहर बरपाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. एक्ट्रेस अपने सिजलिंग लुक के साथ अपनी फिल्म 'होमबाउंड' के प्रीमियर के लिए कान्स पहुंच गईं. जाह्नवी ने अपनी इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बैकलेस हैवी एम्ब्रॉयडरी गाउन कैरी किया है. इस सी ग्रीन गाउन में जाह्नवी इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि उनसे नजरें हटाना भी मुश्किल हो गया है.
बेहद खूबसूरत दिख रही हैं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी ने अपने इस लुक को ग्लास स्किन और मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया है. उन्होंने स्मोकी आईज रखी हैं और बालों को बन बनाकर बांधा हुआ है. एक्सेसरीज के लिए एक्ट्रेस ने कुंदन और अर्काइवल जेड़ ज्वेलरी को मिक्स किया है. जाह्नवी की झुमकियां उनके इस लुक को और अट्रैक्टिव बना रही हैं. बता दें कि कान्स के लिए जाह्नवी कपूर ने अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ गाउन कैरी किया है. वहीं, उनके इस पूरे लुक को स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने तैयार किया है.
रिया ने शेयर की जाह्नवी की फोटोज
रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाह्नवी के नए लुक की फोटोज भी शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सुबह कान्स में होमबाउंड की ऑफिशियल प्रीमियर स्क्रीनिंग के लिए जाह्नवी ने कस्टम जेड और जड़ाऊ के साथ पुराने पारंपरिक भारतीय गहनों को मिक्स करके पहना.' बता दें कि इससे पहले जाह्नवी ने तरुण तहलानी का डिजाइनर पिंक गाउन पहना था.
'मुझे मिला चौकीदार वाला कमरा, सिमी ग्रेवाल को बंगला', शर्मिला टैगोर क्यों हुईं मजबूर
इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी कपूर
दूसरी ओर जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में कतार में हैं. जल्द ही एक्ट्रेस को 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' टाइटल से बन रही फिल्म में देखा जाने वाला है. इसके अलावा वह 'परम सुंदरी' और 'पैड्डी' नाम की फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. जाह्नवी के चाहने वाले उन्हें नए अंदाज में फिर से पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.