Janhvi Kapoor Avoided Father Boney Kapoor: जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'होमबाउंड' का हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवस के दौरान प्रीमियर किया गया. हालांकि, इसके बाद एक्ट्रेस ने यहां पिता बोनी कपूर को इग्नोर कर दिया था.
Trending Photos
Janhvi Kapoor Avoided Father Boney Kapoor: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों नीरज घेवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'होमबाउंड' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उनकी इस अपकमिंग फिल्म का प्रीमियर 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया है. फिल्म जाह्नवी के साथ ईशान खट्टर को भी लीड रोल में देखा जाने वाला है. एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इसी फिल्म के कारण जाह्नवी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी. यह पहला मौका था जब जाह्नवी कान्स में पहुंचीं. अब उन्होंने खुलासा किया है कि इस दौरान एक्ट्रेस पिता बोनी कपूर को नजरअंदाज कर दिया था.
जाह्नवी कपूर ने क्यों बनाई थी पिता से दूरी
जाह्नवी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं. अब उन्होंने बताया है कि 'होमबाउंड' के प्रीमियर के बाद उन्होंने पिता बोनी कपूर को इग्नोर कर दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद की वह काफी भावुक हो गई थीं. उनके परिवार ने इस दौरान जैसा रिएक्शन दिया उसने उन्हें बहुत इमोशनल कर दिया था. जाह्नवी ने बताया कि वह यहां इतनी भावुक थी कि अपने आंसू रोकने के लिए उन्होंने जानबूझकर अपने परिवार से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी.
बेहद खुश थे पिता
जान्हवी ने हाल ही में फिल्म क्रिटिक सुचारिता त्यागी के साथ इंटरव्यू में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद अपनी इमोशनल स्थिति को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. यह उनके परिवार की शानदार प्रतिक्रिया थी, जिसकी वजह से वह इतनी भावुक हो गईं की उनके लिए अपने आंसू रोक पाना मुश्किल हो गया था. ऐसे में उन्हें जानबूझकर उनसे दूरी बनानी पड़ी. मैंने वहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया और फिर मैंने डैड को देखा. वो खुशी से चिल्ला रहे थे. मैंने उन्हें लंबे वक्त से ऐसा नहीं देखा था.'
परिवार से नहीं मिल पाईं जाह्नवी
जान्हवी ने आगे कहा, 'मेरी बहन की आंखें लाल हो गई थीं. मैंने सोचा मैं उनके पास नहीं जाऊंगी, क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं वहां गई तो मैं फिर से रोना शुरू कर दूंगी, लेकिन वह फिल्म की वजह से बहुत भावुक थे. मुझे याद नहीं है कि मैंने इतने लंबे टाइम में किसी कला के प्रति उनका इतना इमोशनल रिएक्शन देखा हो.' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनके परिवार के अलावा उस थिएटर में मौजूद लगभग सभी दर्शकों से उन्हें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
YRKKH New Twist: अभिरा पहली बार बेटी से करेगी फोन पर बात, कृष दिखाएगा पिता को ठेंगा
फिल्म को मिली स्टैंडिंग ओवेशन
बता दें कि जाह्नवी और ईशान खट्टर की 'होमबाउंड' ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान विश्व प्रीमियर में दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. इतना ही नहीं, इसे नौ मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया गया. फिल्म की स्क्रीनिंग के समय स्टार कास्ट और निर्माता-निर्देशक के अलावा जान्हवी के पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर भी मौजूद थे.