44 साल के कॉमेडियन पर 5 साल बाद फिर चढ़ा पतला होने का खुमार, नए लुक से फैंस को लगा झटका, देखें फोटो
Advertisement
trendingNow12712755

44 साल के कॉमेडियन पर 5 साल बाद फिर चढ़ा पतला होने का खुमार, नए लुक से फैंस को लगा झटका, देखें फोटो

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने नए लुक से हर किसी को चौंका दिया. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब कपिल ने ट्रांसफॉर्मेशन किया हो. इससे पहले भी कपिल अपना वजन घटा चुके हैं और फैंस को हैरान कर चुके हैं. 

कपिल शर्मा पहले भी घटा चुके हैं अपना वजन
कपिल शर्मा पहले भी घटा चुके हैं अपना वजन

Kapil Sharma: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. कपिल ने एक बार फिर हर किसी को चौंका दिया है. कपिल शर्मा को बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने हर किसी को सरप्राइज कर दिया. पहले की तुलना में कपिल काफी ज्यादा दुबले-पतले हो गए हैं. इस दौरान कपिल कैजुअल ट्रैक पैंट-टी शर्ट में नजर आए. इस लुक के साथ उन्होंने ब्लैक सनग्लास भी पहने दिखे.          

वीडियो देख फैंस हुए हैरान 
कपलि शर्मा की वीडियो देखने के बाद उनके फैंस काफी हैरान नजर आए. वीडियो में कई फैंस कमेंट कर रहे है कि कपिल करण जौहर से इंस्पायर्ड हुए हैं. यूजर वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर लिखा कि 'कपिल तुम तो पूरी तरह से बदल गए हो.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'आखिर ये सभी सितारे इतना जल्दी पतले और खुद को ट्रांसफॉर्मेशन कैसे कर लेते हैं.' ऐसे ही कई कमेंट्स फैंस कर रहे हैं.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

पहले भी घटा चुके हैं वजन 
बता दें कि साल 2020 में भी कपिल शर्मा ने अपना वजन घटाया था और उन्हें देखने के बाद हर कोई शौक रह गया था. उन्होंने लॉकडाउन में करीब 11 किलो वजन घटाया था. बीते कुछ समय से वह फिट हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कपिल अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं. अब एक बार फिर उन्हें देखने के बाद फैंस शौक हो गए. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

कपिल शर्मा अपकमिंग फिल्म 
बता दें कि कपिल इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन और अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कपिल अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस फिल्म से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने इस फिल्म के दो पोस्टर भी फैंस के साथ शेयर कर दिए हैं. हालांकि आने वाला सीक्वल फैंस को ज्यादा पसंद आ सकता है. यह पूरी तरह से कॉमेडी से भरपूर हो सकता है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;