करिश्मा कपूर ने 22 साल पहले थामा था संजय कपूर का हाथ, 13 साल में बाद हो गया तलाक, फिर क्यों नहीं की एक्ट्रेस ने दोबारा शादी?
Advertisement
trendingNow12807100

करिश्मा कपूर ने 22 साल पहले थामा था संजय कपूर का हाथ, 13 साल में बाद हो गया तलाक, फिर क्यों नहीं की एक्ट्रेस ने दोबारा शादी?

Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर अब इन दुनिया में नहीं रहे. कुछ दिन पहले 53 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. संजय और करिश्मा ने 22 साल पहले शादी की थी, लेकिन 13 बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद संजय ने तीसरी शादी की, लेकिन करिश्मा ने दोबारा शादी क्यों नहीं की. 

संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा कपूर ने क्यों नहीं की दोबारा शादी?
संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा कपूर ने क्यों नहीं की दोबारा शादी?

Randhir Kapoor On Karisma Kapoor Remarriage: 12 जून, 2025 को करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि पोलो मैच के दौरान गलती से मधुमक्खी निगलने की वजह से उन्हें एलर्जी हुई, जिससे दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई. ये खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में होना था, लेकिन उनकी विदेशी नागरिकता की वजह से लीगल प्रोसेस में देरी हुई. 

बताया जा रहा है कि आज 19 जून को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार होगा. करिश्मा कपूर की शादी सितंबर 2003 में संजय कपूर से हुई थी. हालांकि, दोनों का रिश्ता जिंदगी भर टिक नहीं पाया और 2016 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों ने जिंदगी के 13 साल एक दूसरे के साथ बिताए. दोनों के दो बच्चे बेटी समायरा कपूर और बेटा कियान राज कपूर हैं, जो मां करिश्मा के साथ ही रहते हैं. करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से दोबारा शादी की. ये उनकी तीसरी शादी थी. 

fallback

क्यों नहीं की करिश्मा ने दोबारा शादी?

हालांकि, करिश्मा ने तलाक के बाद दोबारा शादी नहीं की और वे अब तक सिंगल हैं. साथ ही अपने बच्चों की परवरिश पर पूरा ध्यान देती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखती हैं. प्रोफेशनल लाइफ में भी एक्टिव हैं. 2017 में डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा के पिता और दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर ने उनकी दूसरी शादी को लेकर बात की थी. उस वक्त करिश्मा का नाम बिजनेसमैन संदीप तोशनीवाल से जुड़ रहा था. 

‘तुमने फिल्म में कपड़े उतारे..’, एक्ट्रेस की जिंदगी पर नेगेटिव रोल्स का पड़ा ऐसा असर, रिश्तेदारों ने दिए ताने, बेटी ने भी की ऐसी हरकत

नहीं करना चाहतीं दोबारा शादी 

लेकिन रणधीर ने साफ कहा था कि करिश्मा अपनी जिंदगी में खुश हैं और उनको दोबारा शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है. रणधीर कपूर ने कहा था, 'लोलो (करिश्मा) अपनी जिंदगी में सेटल और खुश हैं. मैंने उससे शादी के बारे में कभी बात नहीं की, लेकिन अगर वो दोबारा शादी करना चाहेगी, तो मेरी हमेशा दुआएं उसके साथ होंगी'. रणधीर का मानना है कि करिश्मा एक खुशहाल मां हैं और शायद इसी वजह से उन्हें दोबारा शादी की जरूरत महसूस नहीं होती.

fallback

कभी इस रिश्ते के पक्ष में नहीं थे रणधीर

रणधीर ने आगे कहा था कि करिश्मा एक बेहतरीन मां हैं जो अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं. वो अपने बच्चों के साथ पूरा वक्त बिताती हैं और उनकी परवरिश को ही अपनी प्रायोरिटी मानती हैं. रणधीर को लगता है कि करिश्मा को अपनी जिंदगी में किसी और की जरूरत नहीं है क्योंकि वे खुद में पूरी तरह संतुष्ट हैं. 2016 में जब करिश्मा और संजय का तलाक हुआ तब मीडिया में काफी सुर्खियां मिली थीं. उस वक्त भी रणधीर ने कहा था कि  वे शुरू से ही इस रिश्ते के पक्ष में नहीं थे. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;