बीते सोमवार को ही प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के पिता का निधन हो गया है. इसके बाद हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां वह बेहाल नजर आ रही हैं.
Trending Photos
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन और जानी-मानी एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) पर दुखों का पहाड़ उस वक्त टूट पड़ा जब उन्हें पता चला कि उनके पिता का निधन हो गया है. फादर्स डे अगले ही दिन, 16 जून, सोमवार को मनारा के पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, बताया जा रहा है कि इस दौरान एक्ट्रेस काम के सिलसिले में बाहर थीं. ऐसे में अब मनारा का एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है.
मनारा का वीडियो आया सामने
पिता की मौत के बाद एयरपोर्ट पर मनारा चोपड़ा के चेहरे पर परेशानी साफ नजर आ रही है. बीती रात एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं. यहां उनके साथ उनकी छोटी बहन मिताली हांडा भी स्पॉट की गईं. इस दौरान मनारा के चेहरे पर पिता को खोने का दर्द और परेशानी साफतौर पर नजर आ रही थी.
मनारा को हिम्मत रखने की सलाह दे रहे लोग
अब एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स करते हुए मनारा को इस मुश्किल वक्त में हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने एक्ट्रेस के पिता को श्रद्धांजलि भी दी है. बता दें कि मनारा चोपड़ा के पिता का अंतिम संस्कार 18 जून, बुधवार को अंधेरी वेस्ट दोपहर 1 बजे किया जाएगा.
बहन बिंदु संग क्यों कभी नहीं बना अरुणा ईरानी का करीबी रिश्ता, बोलीं- 'हमेशा रखा...'
मनारा ने की थी पुष्टि
गौरतलब है कि मनारा सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उनके पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'बेहद दुख और पीड़ा के साथ हम यह सूचना देते हैं कि हमारे प्यारे पिता का दुखध निधन हो गया है, जो 16/06/2025 को हमें छोड़कर चले गए. वह परिवार के लिए शक्ति और मजबूत स्तंभ थे.'