अयोध्या जाना चाहती हैं मिस वर्ल्ड 2025, ओपल सुचाता ने जताई राम मंदिर जाने की इच्छा
Advertisement
trendingNow12782465

अयोध्या जाना चाहती हैं मिस वर्ल्ड 2025, ओपल सुचाता ने जताई राम मंदिर जाने की इच्छा

Miss World Opal Suchata: मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने अपने नाम किया है. हाल ही में उन्होंने भारत के कई मंदिरों के दर्शन करने की इच्छा जताई हैं. 

ओपल सुचाता चुआंगसरी
ओपल सुचाता चुआंगसरी

Miss World Opal Suchata:  मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने वाली थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी इस समय चर्चा में बनी हुई हैं. ओपल सुचाता चुआंगसरी ने हाल ही में भारत के कई मंदिरों के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की. उनकी इस सूची में अयोध्या का राम मंदिर भी शामिल है.

उन्होंने भारत और थाईलैंड के बीच सांस्कृतिक रिश्तों के बारे में खुलकर बताया. उन्होंने कहा कि मैं भारत के बहुत से मंदिरों को देखना चाहती हूं. मुझे ये जगहें बहुत सुंदर और खास लगती हैं. जैसे मैंने कहा, भारत और थाईलैंड की संस्कृति और परंपराएं एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती हैं. इसलिए इन जगहों को देखना और जानना बहुत अच्छा अनुभव होगा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

सांस्कृतिक और व्यापारिक रिश्ता 
गौरतलब है कि भारत और थाईलैंड के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक रिश्ता काफी पुराना है. थाईलैंड में भारत के प्रसिद्ध ग्रंथ 'रामायण' को 'रामकियेन' कहा जाता है. यह कहानी थाईलैंड की किताबों, कला और राजा-महाराजाओं की परंपराओं पर गहरा असर डालती है. 'रामकियेन' में हनुमान जी को खास जगह दी गई है. उनके चंचल व्यवहार को चित्रित किया गया है. चुआंगसरी ने तेलंगाना की महिलाओं के लिए एक खास संदेश दिया. 

मिस वर्ल्ड 2025 
बता दें कि मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन हैदराबाद के तेलंगाना में किया गया था. उन्होंने कहा कि मुझे तेलंगाना की महिलाओं से काफी प्रेरणा मिली. आप सभी की ताकत, हिम्मत और दिल की सुंदरता ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. यहां की महिलाओं से मुझे बहुत सारा प्यार और सहयोग मिला. मुझे लगता है कि भारत की महिलाएं बहुत मजबूत हैं और अपने जीवन में जो चाहें, वो कर सकती हैं.

108 प्रतियोगियों ने लिया हिस्सा 
मिस वर्ल्ड 2025 में दुनियाभर से करीब 108 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था. भारत की ओर से मॉडल नंदिनी गुप्ता ने इसमें हिस्सा लिया. हालांकि, वे मिस वर्ल्ड 2025 के खिताब की दौड़ में टॉप-20 तक ही जगह बना सकीं. चेक गणराज्य की मौजूदा मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने अपना ताज नई मिस वर्ल्ड चुआंगसरी को सौंपा. यह थाईलैंड की पहली बड़ी ब्यूटी पेजेंट जीत है.

यह मेरे लिए बहुत बड़ी सफलता 
अपनी इस जीत पर चुआंगसरी ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी सफलता है. थाईलैंड को मिस वर्ल्ड के मंच पर पहचान मिलने पर मुझे गर्व हो रहा है. यह हमारा पहला मिस वर्ल्ड का ताज है और हमने इसे पाने के लिए 70 साल से ज्यादा इंतजार किया है. मुझे सच में लगता है कि मेरे देश के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं. (एजेंसी)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
काजोल गुप्ता

वर्तमान में मनोरंजन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में साढ़े तीन साल का अनुभव, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. सुदर्शन से इंटर्नशिप कर करियर क...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;