फैंस में 'सैयारा' क्रेज, हाथ में ड्रिप, आंखों में आंसू; फिल्म देखने पहुंच गया लड़का; पब्लिक बोली- पहले...
Advertisement
trendingNow12848584

फैंस में 'सैयारा' क्रेज, हाथ में ड्रिप, आंखों में आंसू; फिल्म देखने पहुंच गया लड़का; पब्लिक बोली- पहले...

Saiyaara Movie Craze on Peak: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा के लिए लोगों में दीवानगी बढ़ती जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक फैन हाथ में ड्रिप लगी होने के बावजूद यह फिल्म देखने पहुंचा है.

फैंस में 'सैयारा' क्रेज, हाथ में ड्रिप, आंखों में आंसू; फिल्म देखने पहुंच गया लड़का; पब्लिक बोली- पहले...

Saiyaara Movie Craze on Peak: फैंस में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. एक तरफ लोग अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. दूसरी ओर फैंस के बीच फिल्म को लेकर ऐसा जादू चलाहै कि लोग के दीवाने हो गए हैं. ऐसे में जो लोग ये कह रहे थे कि भारतीय सिनेमा में अब रोमांस का दौर खत्म हो गया है. उन्हें गलत साबित का ये इस फिल्म ने ऐसी आंधी चलाई है कि फैंस को दीवाना बना दिया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि सैयारा ने साबित किया है कि कहानी अगर लोगों के दिलों को छू लेने वाली हो तो बिलकुल नई स्टार कास्ट के साथ रोमांटिक फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हो सकती है.फिल्म के लिए दीवानगी की पता इस बात से लगा सकते हैं कि एक फैन हाथ में IV ड्रिप लगाकर फिल्म देखने पहुंच गया. उसके दोस्तों ने इस लड़के का वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो कि अब वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स को थिएटर में बैठकर फिल्म एन्जॉय कर का रहा है, जबकि उसके हाथ में अभी भी ड्रिप लगी हुई है. लड़का फिल्म का एक सीन देखने के दौरान भावुक हो रहा है औन उसकी आंखों में आंसुओं की चमक साफ देखी जा सकती है. वह आहिस्ता से अपनी आंख से एक आंसू पोछता है. इसी लड़के का एक और वीडियो है जिसमें उसे सड़क पर आईवी ड्रिप के साथ चलते हुए देखा जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वीडियो उसके फिल्म देखकर लौटते वक्त रिकॉर्ड किया गया होगा. ये वायरल वीडियो महाराष्ट्र के सतारा का बताया जा रहा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Iamfaisal (@iamfaisal04)

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भी भरमार हो गई है. कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने उसे ट्रोल भी किया जा रहा है. दरअसल, एक यूजर ने लिखा, “लेकिन ड्रिप नीचे रखा है. हाथ तक पहुंच कैसे रहा है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “पहले इलाज कराओ भाई.” एक और शख्स ने लिखा, “बोतल ऊपर पकड़ो भाई चल नहीं रहा ग्लूकोज.” एक ने ये भी लिखा, “डॉक्टर ने बोला है कि फिल्म देखने के बाद बिल्कुल ठीक हो जाओगे.”

सैयारा’ ने कितनी कमाई की

यश राज फिल्म्स  के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. ये अहान की डेब्यू फिल्म है. पहली फिल्म के जरिए ही वो हर तरफ छा गए हैं. उनकी इस फिल्म ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;