सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने भी किया एक्टिंग में डेब्यू, पर्दे पर निभाया 'भाई' का किरदार; असली नाम जानते हैं आप?
Advertisement
trendingNow12864603

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने भी किया एक्टिंग में डेब्यू, पर्दे पर निभाया 'भाई' का किरदार; असली नाम जानते हैं आप?

Salman Khan Bodyguard Shera Acting Debut: सलमान खान के भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा ने भी एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है. दरअसल शेरा रक्षाबंधन के एक एड में नजर आए हैं.

 

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने भी किया एक्टिंग में डेब्यू, पर्दे पर निभाया 'भाई' का किरदार;  असली नाम जानते हैं आप?

सलमान खान के साथ हमेशा साए की तरह रहने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा काफी पॉपुलर हैं. शेरा कभी पर्दे पर नजर नहीं आए हैं लेकिन पहली बार  सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने एक्टिंग में एंट्री की है. दरअसल शेरा ने एक किराना डिलीवरी ऐप के रक्षाबंधन कैंपेन के जरिये एक्टिंग में डेब्यू किया है. उनके इस एड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनके दमदार अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.

रक्षाबंधन के एड में दिखा शेरा का दमदार अंदाज

इंस्टामार्ट के नए रक्षाबंधन के एड में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा कई  मुश्किल में फंसी या ज़रूरतमंद महिलाओं के लिए 'भाई' की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह बारिश में किसी महिला को ऑटोरिक्शा दिलाने में मदद करते हैं, किसी को छेड़छाड़ करने वाले क्लासमेट से बचाते हैं.

वीडियो की शुरुआत में शेरा एक इंस्टामार्ट वाले की स्कूटी पर जल्दी में बैठते हुए कहते नजर आते हैं, भाई बस 10 मिनट में आया, इसके बाद वे बारिश में ऑटो का इंतजार कर रही महिला की मदद करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं, मैं शेरा, भाई का बॉडीगार्ड, रक्षा करता हूं, इसलिए हर रक्षाबंधन में दोज विदाउट ब्रोज मुझे अपना भाई बना लेती हैं. इन्होंने अपना भाई बनाया. मैंने ड्यूटी निभाई, आप तो ऑलरेडी भाई-बहन हो, ड्यूटी निभाओ, इंस्टामार्ट से राखी और गिफ्ट्स मंगाओ बस 10 मिनट में.

यह विज्ञापन रक्षाबंधन से ठीक पहले शुक्रवार को जारी किया गया और शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग पेजों और फैन क्लबों द्वारा खूब शेयर किया गया. कई लोगों ने शेरा की तुलना युवराज सिंह और मीका सिंह से की.

शेरा का असली नाम जानते हैं आप?

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. वह 1995 से सलमान खान के प्राइवेट बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी हेड के तौर पर तैनात हैं. वह टाइगर सिक्योरिटी नाम की एक सिक्योरिटी फर्म भी चलाते हैं, जो सालों से कई मशहूर हस्तियों को सिक्योरिटी मुहैया करती रही है. शेरा 2017 में जस्टिन बीबर के मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान उनकी सुरक्षा के इंचार्ज भी थे.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Swati Singh

जी न्यूज में कार्यरत हैं. डिजिटल पत्रकारिता में 8 सालों का अनुभव. क्राइम, बिजनेस, राजनीति, मनोरंजन जैसे विषयों में रुचि है. इससे पहले लोकमत, अमर उजाला, लाइव हिंदुस्तान में काम कर चुकी हैं. न्यूज टी...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;