Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' थिएटर में आने के लिए तैयार है. फिल्म को हाल ही में टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने देखी. उन्होंने फिल्म को लेकर शानदार रिव्यू दिया.
Trending Photos
Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. रिलीज से पहले टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने ‘सितारे जमीन पर’ देखी. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने बताया कि यह फिल्म शानदार है, जिसे देखकर उनका मन खुश हो गया.
फिल्म को देखकर भावुक हुई एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने बताया कि आमिर खान की फिल्म को देखकर वह इतनी भावुक हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. ‘कुबूल है’ और ‘नागिन’ शो फेम सुरभि ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट के साथ इसे दिल को छू लेने वाला अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म को देखकर वह हंसी, रोईं और गंभीर मुद्दे पर सोचने को भी मजबूर हो गईं.
'मैं नहीं बता सकती...'
सुरभि ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के लेखक दिव्य निधि शर्मा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और उनकी लेखनी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने लिखा कि मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश और गर्वित हूं दिव्य निधि शर्मा, तुम कमाल हो. तुम्हारे शब्दों का जादू मुझे अभिभूत कर गया. क्या फिल्म है यार! दिल खुश हो गया. पूरी कास्ट और क्रू को बधाई, खासकर ‘सितारों’ को.
सुरभि ने फिल्म को हंसी, इमोशन्स और शानदार पलों का रोलर-कोस्टर बताया. उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में इस फिल्म का आनंद लें. सुरभि ने फैंस से कहा कि अपने प्रियजनों के साथ यह फिल्म जरूर देखें. आप खूब हंसेंगे, बच्चे की तरह रोएंगे और खूबसूरत, खास अनुभव के साथ घर लौटेंगे.
अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर'
अपकमिंग फिल्म के साथ आमिर खान लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी हैं. आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी सितारे जमीन पर के प्रोड्यूसर आमिर खान और किरण राव हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जी श्रीनिवास रेड्डी ने की है. फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है. फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. सितारे जमीन पर फिल्म तारे जमीन पर की सीक्वल है, जिसका ऐलान निर्माताओं ने साल 2023 में किया था. ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. (एजेंसी)