कंगना रनौत ने सालों पहले ठुकराई थी 600 करोड़ी फिल्म, डायरेक्टर ने दी थी धमकी- ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई...’
Advertisement
trendingNow12768430

कंगना रनौत ने सालों पहले ठुकराई थी 600 करोड़ी फिल्म, डायरेक्टर ने दी थी धमकी- ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई...’

Kangana Ranaut: 19 साल पहले अपने करियर की शुरुआत करने वाली कंगना रनौत ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों को ठोकर मारी हैं. ऐसी ही एक फिल्म 9 साल पहले आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म के डायरेक्टर ने कंगना को धमकी तक दे दी थी. 

कंगना रनौत ने सालों पहले ठुकराई थी 600 करोड़ी फिल्म
कंगना रनौत ने सालों पहले ठुकराई थी 600 करोड़ी फिल्म

Kangana Ranaut Aditya Chopra Clash: कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से की थी, जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था. अपने 19 साल के करियर में उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'फैशन', 'तनु वेड्स मनु', 'क्वीन', 'मणिकर्णिका' और 'थलाइवी' शामिल है. हालांकि, अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने कई बड़ी फिल्मों को ठुकराया भी है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. ऐसी ही एक फिल्म 9 साल पहले आई थी. 

हम यहां साल 2016 में आई सलमान खान की फिल्म 'सुलतान' की बात कर रहे हैं, जिसमें अनुष्का शर्मा नजर आई थीं. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. जिसने 90 करोड़ के बजट में 623 करोड़ की कमाई की थी. आदित्य चोपड़ा ने अपने निर्देशन की शुरुआत फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से की थी, जो हिंदी सिनेमा में एक मील का पत्थर साबित हुई. भले ही वे खुद लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन उन्होंने 'मोहब्बतें', 'वीर-जारा', 'धूम' और 'पठान' जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाई. 

आदित्या चोपड़ा-कंगना रनौत का विवाद

इन फिल्मों के जरिए उन्होंने कई सितारों के करियर को ऊंचाई दी और यशराज बैनर को और भी मजबूत बनाया. आदित्य चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रोफेशनल लोगों में से एक माने जाते हैं. वे बेहद ही प्राइवेट लाइफ जीते हैं और मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं. लेकिन फिर भी, कुछ विवादों के चलते वे सुर्खियों में आ चुके हैं. सबसे ज्यादा चर्चा में वे तब आए जब कंगना के साथ उनका क्लैश हुआ था. दोनों के इस विवाद ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी और आज तक बटोर रहा है. 

47 की उम्र में दूल्हा बनने जा रहे सुपरस्टार? 12 साल छोटी एक्ट्रेस संग लेंगे 7 फेरे, सरेआम किया KISS

fallback

कंगना रनौत ने लगाया था ये आरोप

कंगना रनौत जब अर्णब गोस्वामी के न्यूज चैनल पर गईं, तो उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने बताया कि एक फिल्म के लिए एक डायरेक्टर उनसे स्क्रिप्ट सुनाने उनके घर आए थे. बाद में जब उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया, तो वो आदित्य चोपड़ा से मिलने गईं और माफी भी मांगी. शुरुआत में सब ठीक लगा, लेकिन जब ये खबर फैली कि कंगना ने 'सुल्तान' ठुकरा दी, तो आदित्य ने नाराज होकर उन्हें मैसेज किया और कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई और अब वो खत्म हो चुकी हैं.

fallback

आदित्या चोपड़ा की पर्सनल लाइफ

वहीं, अगर आदित्य चोपड़ा के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो, उन्होंने 2014 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में पारंपरिक बंगाली रीति-विवाजों के साथ रानी मुखर्जी के साथ शादी की थी. 2015 में दोनों के घर एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम आदिरा है. बता दें, रानी ने कई यशराज फिल्म्स में काम किया है. 2009 में जब आदित्य का उनकी पहली पत्नी पायल खन्ना से तलाक हुआ, तब रानी कुछ मुश्किलों से गुजर रही थीं. इसी समय दोनों एक-दूसरे के करीब आए. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;