Honey Singh dating: बॉलीवुड के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार हनी सिंह किसी गाने के वजह से नहीं बल्कि एक कमेंट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रैपर ने हाल ही में 10 साल छोटी एक्ट्रेस की तस्वीर पर अश्लील कमेंट किया है.
Trending Photos
Honey Singh dating: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. पिछले दिनों चर्चा थी कि हनी सिंह 25 साल की मिस्र की मॉडल एमा बकर को डेट कर रहे हैं, दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही थीं. इसी बीच अब हनी सिंह का नाम ए 10 साल छोटी हसीना से जुड़ने लगा है. हाल ही में हनी सिंह ने खुद से हसीना सीरत कपूर की तस्वीरों पर अश्लील कमेंट किया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हलचल काफी तेज हो गई.
इस हसीना की तस्वीरों पर हनी सिंह ने किया कमेंट
दरअसल, सीरत कपूर ने शुक्रवार को कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वह सिल्वर सीक्वेंस बॉडीकॉन ड्रेस में जलवा बिखेरती नजर आ रही थीं. रैपर ने सीरत की इन तस्वीरों पर कमेंट किया. जिसका सभी ने ध्यान खींच लिया. हसीना सीरत कपूर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'जहां दिल को एम्पावरमेंट मिलता है, वहीं घर है!' इन तस्वीरों को सीरत के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
हनी सिंह के कमेंट का हसीना ने दिया रिप्लाई
सीरत कपूर की इन तस्वीरों पर रैपर हनी सिंह ने भी कमेंट किया. कमेंट करने हुए हनी सिंह ने लिखा कि 'मा मा मीया डैडी लव दैट बूटी.' इस कमेंट को शेयर करते हुए हनी सिंह ने रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. रैपर हनी सिंह के इस कमेंट पर सीरत कपूर ने भी रिप्लाई दिया. हसीना ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि 'यो यो हनी सिंह, क्या सरप्राइज है. धन्यवाद ओजी.' वहीं कुछ फैंस को हनी सिंह का ये कमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि हनी सिंह से ऐसे कमेंट की उम्मीद नहीं थी.
अफवाह या सच्चाई?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हनी सिंह और सीरत कपूर के बीच वाकई में कुछ है. क्या सच में दोनों एक नए रिश्ते की शुरुआत करने जा रहे हैं या फिर ऐसी मजाक है. हालांकि इन कमेंट के बाद से हनी सिंह और सीरत कपूर के फैंस कयास लगा रहे हैं. फिलहाल अभी तक हनी सिंह और सीरत कपूर किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.