The Great Indian Kapil Sharma Show के पहले मेहमान सलमान खान होंगे. इस शो के गेस्ट वाला पहला प्रोमो आउट हो गया है. इस प्रोमो में सलमान खान से कपिल ने आमिर की गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछा.इस सवाल के जवाब में दबंग खान ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो गया.
Trending Photos
Salman Khan Comment on Aamir Girl Friend: आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बीच 14 साल की उम्र का फासला है. एक्टर 60 के हैं तो गौरी 46 की. दो बार तलाक ले चुके आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड से पैपराजी को अपने 60वें जन्मदिन पर मिलवाया. जिसके बाद वो गौरी के साथ आए दिन स्पॉट होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंचे सलमान से आमिर की गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछा गया. इस सवाल के जबाव में भाईजान ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है.
टाइगर तुम्हारे लिए नहीं...
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के तीसरे सीजन का पहला गेस्ट प्रोमो आ गया है. इस शो के पहले मेहमान सलमान खान हैं. सलमान ने शो में आते ही कहा कि पहले ये शो मैं हमारे पास हुआ करता था. हमारे पास से इस शो को नेटफ्लिक्स वालों ने निकाल लिया और मुझे ही पहला गेस्ट बना दिया. कमाल का पॉवर है. तभी सपना आती है और सलमान के साथ मस्ती मजाक करती है. सपना कहती है टाइगर जिंदा है. जवाब में सलमान कहते हैं जिंदा तो है लेकिन टाइगर आपके लिए जिंदा नहीं है.'
जब तक वो मैरिज को...
कपिल सलमान से कहते हैं- आमिर भाई ने अभी अपने फैंस को मिलवाया है उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से. वो रुक नहीं रहे आप कर ही नहीं रहे.' इसका जवाब देते हुए सलमान कहते हैं- आमिर की बात ही कुछ और है.वो परफेक्शनिस्ट है. जब तक वो मैरिज को एकदम परफेक्ट नहीं कर लेगा...ये कहते ही सलमान खान की हंसी छूट जाती है. कपिल और वहां मौजूद बाकी लोग भी हंसने लगते हैं.'
पिता को चिता पर देख नहीं थमे मनारा चोपड़ा के आंसू,बेसुध हाल में अर्थी को दिया कंधा
21 जून को आएगा पहला एपिसोड
इस प्रोमो को नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर लिखा- 'सिकंदर का स्वैग और कपिल की टाइमिंग..ब्लॉकबस्टर. द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो इज बैक. हर फनिवार बढ़ेगा हमारा परिवार. देखिए पहला एपिसोड 21 जून को रात 8 बजे. हर शनिवार सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.'