फराह खान के कुक बनेंगे Anupama फेम गौरव खन्ना? इस शख्स को सताने लगी नौकरी जाने की चिंता
Advertisement
trendingNow12722868

फराह खान के कुक बनेंगे Anupama फेम गौरव खन्ना? इस शख्स को सताने लगी नौकरी जाने की चिंता

Gaurav Khanna and Farah Khan Meeting: हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के विनर गौरव खन्ना प्रोड्यूसर-डायरेक्टर फराह खान के घर पहुंचे थे. इस दौरान गौरव और फराह ने खूब बातें की और मिलकर खाना भी बनाया.

फराह खान के घर खाना पकाएंगे गौरव खन्ना?
फराह खान के घर खाना पकाएंगे गौरव खन्ना?

Gaurav Khanna at Farah Khan House: टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों छाए हुए हैं. हाल ही में 'अनुपमा' फेम गौरव ने पहले 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का खिताब अपने नाम किया है. इस शो के जीतने के बाद गौरव के फैंस यही सोच रहे हैं कि आखिर अब वह किस शो में दिखने वाले हैं. एक्टर का नाम कई शोज के साथ जुड़ रहा है. एक ओर रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए उनका नाम सामने आया. तो वहीं सलमान खान के 'बिग बॉस' के अगले सीजन से भी उनका नाम जुड़ रहा है. इस बीच गौरव हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की जज और जानी-मानी प्रोड्यूसर फराह खान के घर पहुंचे हुए थे. इस दौरान एक शख्स को चिंता सताने लगी कि आखिर गौरव फराह के घर क्यों आए हैं?

फराह खान और गौरव खन्ना ने बनाया खाना 
फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया वीडियो शेयर किया है. गौरव के साथ उन्होंने ये पूरा वीडियो बनाया है. वीडियो की शुरुआत में फराह खान अपने कुक दिलीप से कहती हैं कि आज घर पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ गौरव आने वाले हैं. इस बात को सुनते ही दिलीप को चिंता सताने लगती है कि कहीं उनकी नौकरी ना चली जाए. फराह दिल खोलकर गौरव खन्ना का स्वागत करती हैं और इसके बाद दोनों मिलकर पंजाबी छोले और पनीर बिरयानी बनाते हैं. 

 

'मरेगा तो पानी भी नहीं पूछूंगी', सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से डेढ़ साल पहले Rashami Desai ने क्यों कही थी ये बात?

हिट हुआ फराह खान का नया वीडियो 
खाना बनाने के दौरान ही फराह गौरव को बताती हैं कि जब भी घर पर कोई कुक आने वाला होता है तो दिलीप को लगता है कि उसकी नौकरी चली जाएगी. ये बात सुनते ही गौरव खन्ना कहते हैं कि अगर वो चाहेंगी तो वो उनके घर पर रुक सकते हैं और खाना बना सकते हैं क्योंकि इस वक्त उनके पास काम नहीं है. इस पर फराह कहती हैं कि गौरव उनके घर जब चाहे तब आ सकते हैं और फिर वो उनके लिए खाना बनाया करेंगी. बता दें कि यूट्यूब पर फराह खान के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;