‘आराम से सो जाओ, भारतीय सेना...’, समय रैना के पिता की ये बात सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना, गुडनाइट कहने के लिए किया था Phone
Advertisement
trendingNow12749384

‘आराम से सो जाओ, भारतीय सेना...’, समय रैना के पिता की ये बात सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना, गुडनाइट कहने के लिए किया था Phone

Samay Raina: भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त जंग का माहौल बना हुआ है. हर भारतीय इस समय सरहद पर लड़ रहे अपने सैनिकों के सलामती की प्रार्थना कर रहा है. इसी बीच स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने भी अपने पिता के साथ हुई इमोशनल बातचीत अपने फैंस के साथ शेयर की. 

समय रैना के पिता की ये बात सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
समय रैना के पिता की ये बात सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

Samay Raina On Jammu Drone Attack: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसने सभी के दिल को छू लिया. इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय सेना के लिए अपना प्यार और सपोर्ट दोनों जाहिर किया. हाल ही में पाकिस्तान की ओर से जम्मू में हुए ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद उन्होंने ये इमोशनल बातें शेयर कीं. समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उन्होंने अपने पिता से बात की, जो इस वक्त जम्मू में हैं. 

उनके पिता ने उन्हें भरोसा दिलाया कि भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क और तैयार है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. समय ने लिखा, 'आज रात पापा का एक आखिरी फोन आया, गुडनाइट कहने के लिए. उनकी आवाज शांत थी, उन्होंने कहा कि मैं आराम से सो जाऊं. भारतीय सेना सब संभाल रही है. उनकी शांति ने मेरे मन की बेचैनी को भी शांत कर दिया. मुंबई के अपने घर में मैंने लाइट बंद की और खिड़की की तरफ चला गया. बाहर देखा तो पड़ोसी के घर की लाइटें अब भी जल रही थीं'.

fallback

समय रैना ने शेयर किया इमोशनल नोट

उन्होंने बताया, 'मैं उसके बारे में ज्यादा नहीं जानता, शहरों में ऐसा ही होता है'. वो आगे लिखते हैं, 'मैं सोचने लगा, क्या उसके भी रिश्तेदार जम्मू या पठानकोट में हैं? क्या वो भी किसी सैनिक का बेटा होगा जो आज रात सो नहीं पा रहा होगा, सुबह अपने पापा का कॉल आने का इंतजार कर रहा होगा? इन सब बातों ने मन को छू लिया. भारतीय सेना और उनके परिवारों के त्याग को दिल से सलाम करता हूं. हमारी सुरक्षा के लिए जो कुर्बानियां दी जाती हैं, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. जय हिंद'.

‘हम भारत में हैं, हम भारतीय हैं...’, अनुपम खेर के भाई ने बताया कैसा है जम्मू का हाल? पाक के नापाक हमलों को कैसे सेना ने किया नाकाम

पाकिस्तान की ओर से हुआ था हमला 

पाकिस्तान की ओर से हुए हमलों में जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आर.एस.पुरा, अर्निया और कई मिलिट्री ठिकाने शामिल थे. ये हमला गुरुवार शाम को हुआ, जब पाकिस्तान ने एक के बाद एक कई मिसाइलें दागीं. इन हमलों से एक दिन पहले ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे. लेकिन भारत की सतर्कता ने सबकुछ संभाल लिया. भारतीय सेना ने सभी खतरों को समय रहते पहचान लिया.

भारतीय सेना ने किया पाक को नाकाम 

इसके बाद उन्होंने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से उन्हें सफलतापूर्वक खत्म कर दिया. इससे ना सिर्फ बड़ा नुकसान टला, बल्कि दुश्मन को भी सख्त संदेश मिला. इस पूरे ऑपरेशन में भारतीय सेना की मुस्तैदी और तैयारी की सबने सराहना की. देशवासियों ने सेना के साहस और सूझबूझ की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर सपोर्ट जताया. इस घटना पर मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने भी रिएक्शन दे रहे हैं. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया, जो उन्हें उनके कजिन भाई सुनील खेर ने जम्मू से भेजा था.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;