शहनाज गिल बन गईं 'मोरनी', फिल्म की शूटिंग रोक 'पंजाब की कैटरीना' लगाने लगीं ठुमके; Video
Advertisement
trendingNow12531878

शहनाज गिल बन गईं 'मोरनी', फिल्म की शूटिंग रोक 'पंजाब की कैटरीना' लगाने लगीं ठुमके; Video

हाल में ही बादशाह का नया गाना आया है जिसका नाम है मोरनी. वैसे तो अब तक इस गाने पर कई स्टार्स और फैंस रील बना चुके हैं अब शहनाज गिल ने भी वीडियो शेयर किया है. जहां वह खूब झूमती नजर आ रही हैं. चलिए दिखाते हैं शहनाज गिल का वीडियो.

शहनाज गिल बन गईं 'मोरनी'
शहनाज गिल बन गईं 'मोरनी'

'पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल का लेटेस्ट डांस वीडियो आया है. जहां वह रैपर बादशाह के गाने 'मोरनी' पर झूमती नजर आईं. इस डांस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है. चलिए आपको भी शहनाज गिल के लेटेस्ट वीडियो से रूबरू करवाते हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

शहनाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी टीम के साथ बादशाह के 'मोरनी' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. 'किसी का भाई किसी की जान' फेम शहनाज ने डेनिम और सफेद स्नीकर्स के साथ लाल रंग का क्रॉप टॉप पहन रखा है.

शहनाज गिल ने क्या कहा
वीडियो शेयर कर शहनाज ने कैप्शन में लिखा, “जब काम आपको पूरी गति के साथ दौड़ने के लिए मजबूर कर देता है, लेकिन पैशन कहता है, चलो इसे जल्दी करो! व्यस्त, लेकिन मुझे जो पसंद है, उसके लिए मैं कभी भी व्यस्त नहीं होती.” पोस्ट में उन्होंने बादशाह को भी टैग किया.

फैंस हुए कायल
पंजाब की कैटरीना के पोस्ट को उनको प्रशंसकों का प्यार मिल रहा है. गिल के फॉलोअर्स पोस्ट पर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. बादशाह ने शहनाज की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “ बिग हग.“

किस गाने से इंस्पायर है ये मोरनी गाना
रैपर बादशाह के नए गाने 'मोरनी' पर नजर डालें तो यह गाना अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर 'लम्हे' का है, जो कि 1991 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक गाना है, जिसमें राजस्थानी लोकगीत 'मोरनी बागा मा बोले' की कुछ पंक्तियां हैं. गाने में संगीत शिव-हरि ने और बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे. लता मंगेशकर और इला अरुण ने इसे गाया था. वहीं, 'मोरनी' के नए वर्जन पर नजर डालें तो इसमें बादशाह के साथ पॉप गायिका-रैपर शार्वी भी हैं.

शहनाज गिल की नई फिल्म
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में बिना टाइटल वाले पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू की है. फिल्म का निर्देशन अमरजीत सरोन कर रहे है. 'बिग बॉस 13' से सुर्खियों में आने वाली शहनाज गिल हाल ही में फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के गाने 'सजना वे सजना' के नए वर्जन में नजर आईं.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;