Dadi Dance Video: इंटरनेट पर डांस रील का ऐसा ट्रेंड चल चुका है कि क्या बच्चे और क्या बूढ़े सभी बस अपने शानदार टैलेंट के वीडियो को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. ऐसी ही एक डांस की वीडियो पब्लिक को बहुत पसंद आ रही है, जिसमें 66 साल की दादी 'दम-दम मस्त है' गाने पर रॉकिंग डांस करती हुई नजर आ रही है. दादी के एनर्जेटिक परफॉरमेंस ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. आप भी देखिए ये वीडियो...............................................................................................