Boy Singing Reel: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लड़के की सिंगिग वीडियो ने इंटरनेट का दिल जीत लिया. लड़के ने राहत फतेह अली खान का 'ओ रे पिया' की रसगम ऐसी गाई कि सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में देखिए भाई को यूं गाते देख फोन में बिजी छोटा भाई उठता है फिर सुनता है ताली बजाता है और वापिस लेट जाता है. लड़के की आवाज से ज्यादा छोटे भाई का रिएक्शन सबका दिल जीत रहा है. देखिए वीडियो............................................................