Bride funny dance: सोशल मीडिया पर शादियों के जमकर वीडियो आते हैं. अब गांव की शादियों में कुछ नया होता है तो लोग सोचते हैं ये गलत है तो सही करने की कोशिश करते हैं. दादी अम्मा ने भी कुछ ऐसा ही किया. वीडियो में दुल्हन एंट्री पर अपनी परफॉर्मेंस दे रही है तभी दादी आकर रोकने लगती है. वीडियो देख लोग बोले- दादी को समझाओ यार ये Trend है. दूसरे यूजर ने लिखा- दादी को लगा होगा इसमें चुडैल आ गई. देखिए वीडियो.