Nia Sharma Glamorous Look: एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों लाफ्टर चेफ्स शो में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें निया पिंक कलर के लहंगा चोली में नजर आ रही हैं. कैमरे में उन्होंने शानदार पोज भी दिए. हवा में उड़ती जुल्फें और प्यारी सी स्माइल ने तो लुक को पूरा कर दिया. आप भी वीडियो में देखिए उनका ग्लैमरस लुक……....