Janhvi Kapoor Saree: शादी सीजन आने वाला है ऐसे में अगर आप भी मार्केट जाकर साड़ी पसंद कर रही हैं तो उससे पहले एक झलक जान्हवी कपूर की इस साड़ी की जरूर देख लें. जान्हवी कपूर ने रैंप पर ऊपर से नीचे तक इतनी कमाल की साड़ी पहन वॉक की कि देख मुंह खुला रह जाएगा. जान्हवी कपूर की ये साड़ी मार्केट में आते ही इसके कई डुप्लिकेट बन जाएंगे. तो अगर आप दिल्ली से शॉपिंग कर रही हैं तो आराम से ये ऑप्शन आपको चांदनी चौक में मिल जाएंगे, देखिए वीडियो.