Woman give farewell to househelp: सोशल मीडिया पर हाउस हेल्प का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला ने अपनी हाउसहेल्प को ऐसी विदाई दी कि लोग भावुक हो गए. दरअसल, लड़की की शादी हो रही है इसलिए महिला उसे अपनी बेटी की तरह विदा कर रही है. देखिए कैसे उसे सामान देते और टिका लगाते नजर आ रही हैं. वीडियो देख लोगों ने हाउसहेल्प को खूब आशीर्वाद दिया. एक यूजर ने लिखा- भगवान इसको सारी खुशियां दे. दूसरे यूजर ने लिखा- इस महिला का दिल बहुत बड़ा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @nainaartistrymakeover नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो...........................................................