Begusarai News: बेगूसराय से कहीं नहीं जाएगा मक्का रिसर्च सेंटर? गिरिराज सिंह ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2685606

Begusarai News: बेगूसराय से कहीं नहीं जाएगा मक्का रिसर्च सेंटर? गिरिराज सिंह ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र

Begusarai News: बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर मक्का अनुसंधान केंद्र को बेगूसराय में ही रहने देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इससे बिहार के अलावा पूर्वी भारत के किसानों की आय पर असर पड़ सकता है.

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Begusarai Maize Research Center: बिहार के बेगूसराय में स्थित मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र को कर्नाटक में शिफ्ट करने की बातें चल रही हैं. चुनावी साल में विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो एनडीए सरकार को किसान विरोधी बता दिया. उन्होंने कहा कि इस केंद्र को उनके पिता लालू यादव ने बड़े परिश्रम से बिहार में लगवाया था और अब एनडीए सरकार इसे भी समाप्त करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी. अब इस मामले में बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मक्का रिसर्च केंद्र को कहीं और शिफ्ट नहीं करने की अपील की है.

गिरिराज सिंह ने लिखा कि बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है और मक्का यहां की प्रमुख नकदी फसलों में से एक है. बेगूसराय में स्थित यह क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, यहां के किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस संस्थान के कारण स्थानीय किसानों के सहित पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के किसानों को काफी लाभ मिलता है. उन्होंने आगे लिखा कि मेरे संज्ञान में लाया गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर इस संस्थान को बेगूसराय से स्थानंतरित कर कर्नाटक के शिवमोगा में स्थापित किए जाने संबंधी खबरें एवं पोस्ट के माध्यम से देश की सरकार के प्रति भ्रांतियां फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- तुम्हारा क्या गया,जो तुम रोते हो? मक्का केंद्र जाने पर गीता ज्ञान से संतोष करें!

बेगूसराय के सांसद ने आगे लिखा कि आप स्वयं एक किसान परिवार से आते हैं. आप अवगत हैं कि इस संस्थान को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने से बिहार सहित पूर्वी भारत के किसानों की आय और उत्पादक क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. गिरिराज सिंह ने आगे लिखा कि आपसे अनुरोध है कि ICAR-IIMR क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र को स्थानीय किसानों के हितों एवं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बेगूसराय में ही यथावत रहने दिया जाए.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;