Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर हेल्थ सिस्टम की लापरवाही के कारण एक बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सांप के काटने के बाद मां अपने बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां घंटों तक इलाज नहीं हुआ और आखिरकार बच्चे ने दम तोड़ दिया.
Trending Photos
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर सदर अस्पताल की लापरवाही देखने को मिली है. जहां एक मासूम बच्चे को सांप काटने के बाद लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे की मां इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में घंटे तक इधर-उधर भटकता रही, लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर या किसी भी स्टाफ ने उसका इलाज करना मुनासिब नहीं समझा और आखिरकार मासूम बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद भी बेसूद मां इलाज के लिए स्टेचर से अपने बच्चे को लेकर इधर-उधर ले जाती दिखी.
यह भी पढ़ें: डॉक्टरों की लापरवाही ने ली जान, प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत
वहां से आई तस्वीरों में देखा गया कि कैसे एक बेबस मां अपने बेटे के इलाज के लिए दर-दर भटक रही है. तस्वीरों में मां की ममता को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. देखा गया किस तरह से एक लाचार मां अपने पुत्र को जीवित करने के लिए इधर से उधर स्टेचर लेकर भागती रही. बता दें कि पूरा मामला बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल की है. जानकारी के मुताबिक, मृत मासूम बच्चे की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया के रहने वाले शंभू कुमार के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बीते दिन सोमवार की शाम 5:00 बजे बच्चा अपनी दादी के दुकान पर गया था. तभी मासूम बच्चे को सांप ने काट लिया.
सांप के काटने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल ले आए, लेकिन दुर्भाग्य था कि मासूम बच्चे की सही तरीके से इलाज नहीं हुआ. जिस कारण से मासूम बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुबह अस्पताल में घंटे तक मासूम बच्चे के इलाज के लिए इधर से उधर भटकना पड़ा, लेकिन यहां पर डॉक्टर ने सही तरीके से इलाज नहीं किया. यहां के स्टाफ बस इधर से उधर मासूम बच्चे को भेजते रहे. ऊपर लेकर जाओ, कभी नीचे लेकर जाओ. इलाज नहीं होने के कारण मासूम बच्चे की मौत हो गई.
वहीं इस घटना के बाद सदर अस्पताल में काफी देर तक भगदड़ जैसी स्थिति बनी रही. हालांकि घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को लगी. मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर मामला को किसी तरह शांत कराया. बहरहाल सरकार की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जितने भी दावे किए जाते हैं, इस घटना के बाद अब स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाना लाजमी हो गया है.
इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!