Bhojpuri Song Saiyan Ji Pradhan: अक्षरा सिंह का नया 'सईयां जी प्रधान' रिलीज हो गया है. इस गाने को भोजपुरी आईटी सेल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. अक्षरा सिंह के साथ सतीश रे नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह प्रधान की पत्नी के रोल में नजर आयी. म्यूजिक वीडियो 'सईयां जी प्रधान' में एक्ट्रेस के साथ कॉमेडी की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके सतीश रे नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी बेहद कमाल की लग रही है. अक्षरा सिंह वैसे भी भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की क्वीन कही जाती हैं. चलिए 'सईयां जी प्रधान' म्यूजिक वीडियो के बारे में सबकुछ जानते हैं और कौन हैं सतीश रे, इनको भी जानने की कोशिश करते हैं.
भोजपुरी गाना 'सईयां जी प्रधान' गाने में अक्षरा सिंह ने एक प्रधान की पत्नी का किरदार निभाया है, जो अपने पति की खूब तरीफ करती हैं. इस म्यूजिक वीडियो में अक्षरा सिंह ने के पति का रोल सतीश रे ने किया है. अक्षरा और सतीश की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैन्स का दिल जीत लिया है. इस गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी दमदार आवाज में गाया है.
'सईयां जी प्रधान' म्यूजिक वीडियो को भोजपुरी आईटी सेल (Bhojpuri IT Cell) यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को 2 जुलाई, 2025 दिन बुधवार को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस गाने को शिवा शंकर ने लिखा हैं. इस गाने को म्यूजिक सुशांत देव ने दिया है. गाने का कॉन्सेप्ट आस्था द्विवेदी ने तैयार किया है. वीडियो को मोहित यादव ने डायरेक्ट किया है. गाने की कोरियोग्राफी सेरेन सुबोर्नो ने की है.
यह भी पढ़ें:जब भोजपुरी सुपरस्टार ने लगाया था एक्ट्रेस को 'तेल', तब हो गया था सबका माथा फेल!
कौन हैं सतीश रे, जानिए
सतीश रे एक मझे हुए कॉमेडियन हैं. सतीश रे, जो टीवीएफ के कॉमेडी वीडियोज से घर-घर में लोकप्रिय हुए हैं. अब सिंगिग के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले सतीश रे का गाना 'सरकारी दुल्हा' आ चुका है.
यह भी पढ़ें:क्या गुटखा खाते हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव? जानें सच
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!