'जिहादी: एक प्रेम कथा', जो भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की बदल देगी दशा!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2839882

'जिहादी: एक प्रेम कथा', जो भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की बदल देगी दशा!

Film Jihadi Ek Prem Katha: भोजपुरी में एक ऐसी फिल्म बन रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह इंडस्ट्री की दशा बदल देगी! दरअसल, 'जिहादी: एक प्रेम कथा' भोजपुरी में नई फिल्म बन रही है. 

'जिहादी: एक प्रेम कथा'
'जिहादी: एक प्रेम कथा'

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा में जल्द ही एक नई फिल्म 'जिहादी: एक प्रेम कथा' दस्तक देने जा रही है. जो एक युवा मुस्लिम युवक की संघर्ष, प्रेम और समाज में बदलाव लाने के सफर को दिखाएगी. फिल्म की कहानी और डायलॉग एस.के. चौहान ने लिखा हैं. जबकि निर्देशन की बागडोर अनुभवी संजीव कुमार ने संभाली है, जिन्होंने कई सफल सीरियल्स को बनाया है. यह फिल्म लेखक अभिनव पराशर की अमेजन पर प्रकाशित इसी नाम की किताब पर आधारित है.

'जिहादी: एक प्रेम कथा' फिल्म में एक्ट्रर मनु कृष्णा मुख्य किरदार में नजर आएंगे. वहीं, अपर्णा मलिक एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहीं हैं. इन दोनों कलाकारों की जोड़ी एक अनूठी प्रेम कहानी फिल्म में दिखाई देगी, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी. फिल्म में खलनायक की भूमिका में एक्टर गिरीश शर्मा नजर आएंगे. 

शिशिर पांडेय ने फिल्म के भावनात्मक पहलुओं को अपने संगीत से गहराई दी है. फिल्म के गीत विनय बिहारी, नवाब आरजू, पप्पू जी, भार्गवी और सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं. इन खूबसूरत गानों को जतिंदर सिंह, प्रियंका सिंह, खुशबू जैन, पामिला जैन, इंदु सोनाली और सुगम कुमार ने अपनी आवाज दी है. फिल्म 'जिहादी: एक प्रेम कथा' का पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan Song: 'पूरी दुनिया के बॉस', भोजपुरी का ये गाना पक्का शिव भक्तों को पसंद आएगा!

इस भोजपुरी फिल्म को पराशर एंटरटेनमेंट और जय माता दी पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. वहीं, इस फिल्म की प्रोड्यूसर भार्गवी हैं. सह-निर्देशक विकास कुमार हैं. जानकारी के अनुसार, 'जिहादी: एक प्रेम कथा' फिल्म की कहानी प्रेम और सौहार्द के संदेश को केंद्र में रखती है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:मुस्कान किन्नर ने पवन सिंह की पत्नी ज्योति को दी ये चीज, जानें क्या और क्यों?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;