Bhojpuri New Release: अब क्यों नहीं जीना चाहते खेसारी लाल यादव? 'ना जीयब तहरा बिना' के जरिए बताई वजह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2795701

Bhojpuri New Release: अब क्यों नहीं जीना चाहते खेसारी लाल यादव? 'ना जीयब तहरा बिना' के जरिए बताई वजह

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Sad Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया दर्द भरा गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने कमाल की एक्टिंग और सिंगिंग की है. 

खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)
खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)

Bhojpuri New Release Sad Song: खेसारी लाल यादव के सैड सॉन्ग अक्सर दिल टूटने, एकतरफा प्यार और जुदाई के दर्द के इर्द-गिर्द घूमते हैं. वह अपने म्यूजिक वीडियो में आम तौर पर एक प्रेमी का किरदार अदा करते हैं, जो अपनी प्रेमिका के धोखे से बहुत आहत होता है, अक्सर उसकी बेवफाई का सताया हुआ होता है या फिर खेसारी से जुदा हो जाती है. खैर, हम इस ऑर्टिकल में जानेंगे खेसारी लाल यादव के नए रिलीज हुए सैड सॉन्ग 'ना जीयब तहरा बिना' के बारे में सबकुछ.

गांव में पनपता है खेसारी लाल यादव का प्यार!

भोजपुरी सैड सॉन्ग 'ना जीयब तहरा बिना' की स्टोरी कुछ ऐसी होती है कि खेसारी लाल यादव की प्रेमिका की शादी किसी और लड़के के साथ हो जाती है. इसके बाद वह अपने दर्द हो बयां करते हैं. जो एक सरल, ईमानदार और गहराई से समर्पित प्रेमी होता है. वह एक लड़की से पागलों की तरह प्यार करता है, और उनका प्यार गांव में पनपता है. 

प्रेमिका की याद में तड़पते हैं खेसारी!

हालांकि, जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, एक वैसे ही तीसरा शख्स की एंट्री होती है, जो खेसारी लाल यादव की प्रेमिका से शादी करता है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी की प्रेमिका की शादी तीसरे शख्स से हो जाती है, खेसारी लाल यादव अपनी प्रेमिका की याद में तड़पते रहते हैं.

​यह भी पढ़ें:Bhojpuri Song Release: 'डोली तोहार उठ गईल', नीलकमल सिंह का ये गाना जरूर सुनिए

बहुत ही प्यारा सैड सॉन्ग है 'ना जीयब तहरा बिना'

'ना जीयब तहरा बिना' गाने को खेसारी लाल यादव ने खुद गाया है. वहीं, इस गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है. जबकि, आर्या शर्मा ने म्यूजिक से सजाया है. यह म्यूदिक वीडियो Khesari Music World के यूट्यूब चैलन पर 11 जून, 2025 दिन बुधवार को अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri Song Release: 'एह लगनवा में', क्या बजेगा रितेश पांडे का ये गाना?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;