Bhojpuri New Release: कल्लू और कनिष्का की जोड़ी लेकर आ गई 'तोहार कातिल बा फिगर'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2798819

Bhojpuri New Release: कल्लू और कनिष्का की जोड़ी लेकर आ गई 'तोहार कातिल बा फिगर'

Bhojpuri New Release Song: अरविंद अकेला कल्लू का एक नया गाना रिलीज हुआ है. 'तोहार कातिल बा फिगर' रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. इसमें कल्लू के साथ कनिष्का नजर आ रही हैं. 

कल्लू और कनिष्का की जोड़ी (Photo- वीडियो ग्रैब)
कल्लू और कनिष्का की जोड़ी (Photo- वीडियो ग्रैब)

Bhojpuri New Release Song Tohar Katil Ba Figure: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में करीब हर दिन नए गाने रिलीज होते रहते हैं. म्यूजिक वीडियो को देखने के लिए दर्शक बड़े पैमाने पर हैं. इन गानों को सुनने वाले दर्शकों की पूरी दुनिया में नहीं है. यहां के स्टार को फैन्स बेपनाह प्यार करते हैं. सिंगर्स का तो अलग ही जलवा होता है. जब कोई स्टेज प्रोग्राम हो या कोई और कार्यक्रम तब उनका स्टारडम देखने को मिलता है. फैन्स दिवानों की तरह इन्हें चाहते हैं. इन्ही स्टार्स में से एक स्टार हैं, अरविंद अकेला कल्लू, जिनका आज एक गाना रिलीज हुआ है.

दरअसल, भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के चॉकलेटी स्टार अरविंद अकेला कल्लू का एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में वह क्या कमाल के लग रहे हैं. फैन्स कह रहे हैं कि कल्लू और कनिष्का की जोड़ी लेकर आ गई 'तोहार कातिल बा फिगर'. इसको यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने खुद गाया है.

भोजपुरी गाना 'तोहार कातिल बा फिगर' वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू के साथ एक्ट्रेस कनिष्क नजर आ रही हैं. इस गाने को प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है. जबकि, संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. 'तोहार कातिल बा फिगर' का म्यूजिक वीडियो सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 13 जून, 2025 दिन शक्रवार को अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें:आ गया 'पांडे जी का बेटा हूं 2'! क्या तोड़ पाएगा पहले गाने का रिकॉर्ड?

इस म्यूजिक वीडियो पर फैन्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या जरूरत थी इतना खतरनाक गाना लाने की. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि आपका गाना हिंदी कॉपी रहता है भाई दिल पर छू जाता है.

यह भी पढ़ें:पवन सिंह की प्रेमिका ने रची हत्या की साजिश! 'भगवान करस' ने मचाई तबाही

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;