Bhojpuri Song News: कल्पना पटवारी भोजपुरी की बड़ी सिंगर हैं. उनका एक बहुत पुराना गाना यूट्यूब पर इन दिनों खूब सुना जा रहा है. इस गाने को दर्शक आज भी बहुत पसंद कर रहे हैं.
Trending Photos
Bhojpuri Old Song: भोजपुरी गानों की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जिनकी लोकप्रियता काफी तगड़ी है. इन गानों को सुनकर अच्छे-अच्छों की भी यादें ताजा हो जाती हैं. अगर आपको भी भोजपुरी के वो पुराने दिन याद हैं. जिसका मजा ही कुछ और हुआ करता था. तो ये खबर आपके लिए एकदम परफेक्ट है. आज हम एक ऐसे एल्बम गाने की बात करेंगे जिसने एक जमाने में खूब हंगामा मचाया था. इतना ही नहीं आज भी इस गाने का मजा उससे भी ज्यादा बढ़ गया है.
इस ऑर्टिकल में हम आपको भोजपुरी एल्बम गाना गवनवा लैजा राजा जी के बारे में बताएंगे, जो अपने जमाने में काफी सुपरहिट रहा था. आज भी इस भोजपुरी एल्बम के गानों के बहुत सारे दर्शक चाहने वाले हैं. इसी में से एक गाना है 'एगो चुम्मा लेला राजाजी' जिसकी आज भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस गाने के बोल, डांस और केमिस्ट्री हर किसी की नींद चुरा लेती है.
भोजपुरी गाना 'एगो चुम्मा लेला राजाजी' को कल्पना पटवारी ने अपनी आवाज दी है. कल्पना अपने आप में एक जानी-मानी भोजपुरी सिंगर हैं. उनके गाने हमेशा सुपरहिट होते रहते हैं. कल्पना पटवारी की आवाज आज भी सभी का दिल जीत लेती है.
'एगो चुम्मा लेला राजाजी' गाने को म्यूजिक से राजेश गुप्ता ने सजाया दिया है. वहीं, म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट दीप श्रेष्ठ (Deep Shresth) ने किया है. 21 फरवरी, 2012 को भोजपुरी गाना 'एगो चुम्मा लेला राजाजी' को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किए करीब 13 साल से ज्यादा हो गए है. यह गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है.
यह भी पढ़ें:नीलकमल और त्रिशा कर मधु का 4 साल पुराना राज खुला! बोलीं- 'लइका तोहरे के पापा कहता'
अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं सुना है, तो समझ लीजिए कि आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है. फिर देर मत कीजिए और तुरंत सुन लीजिए. यह गाना आपको T-Series Hamaar Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें:क्या गुटखा खाते हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव? जानें सच
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!