भोजपुरी सिंगर मर्डर को भी नहीं छोड़ते! बना देते हैं मेरठ केस पर 'ड्रम में राजा' गाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2712118

भोजपुरी सिंगर मर्डर को भी नहीं छोड़ते! बना देते हैं मेरठ केस पर 'ड्रम में राजा' गाना

Meerut Murder Case: मेरठ मर्डर केस पर भोजपुरी में गाना बना है. इस गाने का नाम है 'ड्रम में राजा' और इसको लेकर नेटिज़न्स हैरान. वहीं, एक्टर्स ने नीले कंटेनर में डांस किया है.

भोजपुरी की बड़ी खबरें
भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri News: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में जग जाहिर है कि यहां हर मुद्दे पर गाना बन जाता है. किसी के सुख दुख से यहां के सिंगर्स को कोई फर्क नहीं पड़ता है. माना कि मनोनंजन के लिए गाना बनाया जाता है, लेकिन मर्डर केस पर वो भी सिन क्रिएक्ट करके. ऐसा तो नहीं होना चाहिए. खैर, भोजपुरी सिंगर्स अपनी आदद से बाज नहीं आते हैं और वह कुछ ना कुछ ऐसी हरकत करते ही रहती हैं. अब मेरठ मर्डर केस को ले लीजिए, इस पर भी गाना आ गया है. 

दरअसल, सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने जघन्य हत्या किया था. इसके बाद मेरठ मर्डर केस ने पूरे देश का ध्यान खींचा. इस घटना के बाद से ही एक गाना सुर्खियों में है, जिसने सोशल मीडिया पर सभी को चौंका दिया है. यह गाना है भोजपुरी का और टाइटल है 'ड्रम में राजा'. यह गाना इस मामले से मिलते-जुलते अपने अजीबोगरीब लिरिक्स की वजह वायरल हो गया है. 

सोशल मीडिया यूजर्स भोजपुरी गाने 'ड्रम में राजा' के बोल देखकर दंग रह गए, जिसमें महिला को नापसंद करने पर एक आदमी को ड्रम में ठूंस दिया जाता है. यह लाइन मेरठ मर्डर में इस्तेमाल किए गए जघन्य तरीके को दिखाती है. हालांकि, गाना वीडियो के विजुअल्स ने दर्शकों को वाकई चौंका दिया है. एक विचित्र और परेशान करने वाला है. 

गाने के बैकग्राउंड डांसर्स को नीले ड्रम का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, डांसर्स अपने हाथ और मुंह बांधकर ड्रम के अंदर खड़े भी हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने 'ड्रम में राजा' को शेयर को यूजर्स लिख रहे हैं कि भोजपुरी सिंगर हत्या के मामलों को भी नहीं छोड़ते! कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में जाकर गाने के बारे में अपना रिएक्शन दिया.

यह भी पढ़ें:ढाका में चला खेसारी लाल यादव पर पत्थर, सुपरस्टार बोले- 'कौन मेरा दुश्मन आया रे'

बता दें कि मेरठ मर्डर केस में नया अपडेट सामने आया है.  मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी गर्भवती है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उसकी स्थिति की पुष्टि के लिए अल्ट्रासाउंड करवाया जाएगा. यह क्रूर अपराध 4 मार्च की रात को हुआ था, जब मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. दोनों पर उसके शरीर के टुकड़े करने, उसके सिर और हाथ काटने और अवशेषों को सीमेंट से भरे नीले ड्रम में छिपाने का आरोप है.

यह भी पढ़ें:लाए पवन सिंह, खेसारी संग बनाया GYM वाला वीडियो, अब नीलकमल संग काट रही चांदी!

TAGS

Trending news

;