Bhojpuri News: पवन पांडे ने भोजपुरी गाना मरद हमार बच्चा बा 2 को लेकर एक बहुत बड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने जो लिखा वह चर्चा गया विषय बन गया है.
Trending Photos
Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है इस खबर की वजह से भोजपुरी सिनेमा जगत में तहलका मच गया है. हर कोई इस खबर के बारे में जानने को बेकरार है, क्योंकि इसकी जानकारी पवन पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर दी है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर खेसारी लाल यादव को लेकर ऐसी कौन सी खबर है, जिसे पवन पांडे ने शेयर की? चलिए सारा माजरा समझते हैं.
सबसे पहले आप ध्यान दीजिए कि ‘मरद अभी बच्चा बा’ गाने को जरूर सुना होगा. जो हर साल नए रिकॉर्ड बना रहा है! अब इसी गाने का दूसरा पार्ट आने वाला है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी स्टेज पर आग लगा देती है. दोनों स्टार का डांस ऐसा है कि आप बस देखते रह जाएं! अब इसी तर्ज पर दूसरा पार्ट भी धमाकेदार होने वाला है.
भोजपुरी गानों के लिखने वाले पवन पांडे ने ‘मरद अभी बच्चा बा’ गाने को लिखा था. अब एक बार फिर वही 'मरद हमार बच्चा बा 2' को भी लिखा है, जिसकी शूटिंग चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, इस गाने को खेसारी लाल यादव ने ही गाया है और वीडियो में भी वही हैं.
पवन पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि जय माता दी. शूटिंग शुरू बा जल्दी सुने आ देखे मिली "मरद हमार बच्चा बा 2" मेट्रोन म्यूजिक से. साथ में अपनी और खेसारी लाल यादव की तस्वीर को पोस्ट किया. इस पोस्ट के बाद से चर्चा होने कुछ तो बड़ा होने वाला है.
यह भी पढ़ें:'सुतत रहूं भईसचरवे के गोदी में...', आखिर क्यों बना ये भोजपुरी गाना? जानिए
दरअसल, भोजपुरी गानों की बात करें तो कुछ गाने ऐसे होते हैं जो समय के साथ और भी हिट हो जाते हैं. इन्हीं में से एक नाम है ‘मरद अभी बच्चा बा’ है. यह गाना फिल्म ‘दुलहिन गंगा पार के’ का है. खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह (Khesari Lal Yadav and Priyanka Singh) ने मिलकर गाया है.
यह भी पढ़ें:'बबुआन से हिला', पवन सिंह का एकाएक क्यों चर्चा में आ गया ये गाना?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!